बुन्देलखण्ड हॉस्पिटल दतिया का पण्डोखर धाम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
पवन परुथी – दतिया/ग्वालियर
- आश्रम में 127 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क उपचार किया गया।
पंडोखर धाम दतिया जिले का देशभर में प्रसिद्ध स्थान है जहां देशभर से लोग आते हैं। बुन्देलखण्ड चिकित्सालय दतिया के सौजन्य से पण्डोखर धाम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दराज से आये 127 मरीजों का आश्रम परिसर में उपचार किया गया। पांच मरीजों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए! चयनित परीक्षण और दवाइयाँ भी निःशुल्क प्रदान की गईं! शिविर में वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश शर्मा, ग्वालियर के प्रसिद्ध यूरो सर्जन डॉ. भूपेन्द्र शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राघवेन्द्र शर्मा एवं मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सज्जन दांगी ने निःशुल्क परामर्श दिया। बुन्देलखण्ड हॉस्पिटल के संचालक राजकुमार सिकरवार ने बताया कि यह शिविर पण्डोखर धाम के महन्त श्री गुरू शरण शर्मा महाराज की इच्छानुसार आयोजित किया गया है, जिसमें बुन्देलखण्ड हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ ने सराहनीय कार्य कर सामाजिक सरोकार निभाते हुए लोगों को लाभान्वित किया है। क्षेत्र कार्य आगे भी जारी रहेगा!