Ad 1
Ad 2
Ad 3

प्रधानमंत्री जन-मन अभियान को पूरी गंभीरता से लें : संभागायुक्त श्री सिंह

पवन परुथी – ग्वालियर

मिशन मोड में कार्य कर सभी सहरिया परिवारों का सर्वे एक सप्ताह में पूरा करने के दिये निर्देश : संभागायुक्त ने बैठक लेकर अभियान की समीक्षा की। सभी विभागों के मैदानी अधिकारी सहरिया जनजाति बाहुल्य बस्तियों में घर-घर जाकर कर्मचारियों को भेजकर सर्वे कार्य एक सप्ताह में पूरा करवाएं। पीएम जन-मन अभियान (प्रधानमंत्री जातीय आदिवासी न्याय महाअभियान) के तहत किये जा रहे सर्वेक्षण कार्य को मिशन मोड पर लें।

इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने इस आशय के निर्देश ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी संभागीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने मंडलीय अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि अभियान की प्रगति की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने रविवार को संभागायुक्त कार्यालय में पीएम जन-मन अभियान के क्रियान्वयन से संबंधित सभी विभागों के संभागीय अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने गूगल मीट के माध्यम से इस बैठक में भाग लिया. बैठक में ग्वालियर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार भी उपस्थित थे।

बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने सभी विभागों के संभागीय अधिकारियों को इस अभियान की सतत निगरानी करने तथा अधीनस्थ जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के भीतर सर्वेक्षण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये. उन्होंने संभाग के सभी जिलों के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पीएम जन मन अभियान के एजेंडे पर प्रत्येक पंचायत में ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत की बैठकें आयोजित करने के भी निर्देश दिये। इसी प्रकार जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठकें भी आयोजित की जाये। इन बैठकों में पीएम जन मन अभियान के बारे में जानकारी दें. साथ ही जन प्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त कर उन्हें कार्ययोजना में शामिल करें। उन्होंने जिला स्तर पर सांसदों, विधायकों और अन्य जन प्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर इस योजना के बारे में जानकारी देने को कहा.

संभागायुक्त श्री सिंह ने बैठक में पीएम जन-मन अभियान के क्रियान्वयन के लिए बनाई गई कार्ययोजना एवं सर्वेक्षण की जिलेवार स्थिति की समीक्षा की. यह भी निर्देश दिया गया है कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं की जवाबदेही तय की जाए और जो आशा कार्यकर्ता एक सप्ताह के भीतर काम पूरा नहीं करती हैं, उन्हें अलग करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सर्वे के दौरान फील्ड अधिकारी योजनाओं के आवेदन पत्र अपने साथ ले जाएं और पात्र सहरिया व्यक्तियों से फार्म भरवाकर उन्हें लाभ दिलवाएं।

बैठक में संभागायुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि पीएम जन-मन अभियान के तहत संभाग में रहने वाले सहरिया जनजाति के परिवारों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए सरकार ने नौ बिंदु तय किये हैं. अभियान के तहत सभी पात्र सहरिया लोगों को 16 प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है। इसके अलावा अन्य नियमित सरकारी योजनाओं का लाभ भी सहरिया परिवारों को अनिवार्य रूप से दिया जाना है। योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ शेष सहरिया जनजाति बाहुल्य बस्तियों को बारहमासी सड़कों से जोड़ना तथा बस्तियों के भीतर ढांचागत कार्य कराना अनिवार्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अनुविभागीय अधिकारी को चेतावनी दी कि यदि कोई भी सहरिया बाहुल्य बस्ती सड़क से जुड़ने से छूट गयी तो उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की जायेगी।

प्रधानमंत्री श्री मोदी 15 जनवरी को लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 15 जनवरी को पीएम जन-मन अभियान को लेकर आदिवासी लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। बैठक में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने बताया कि इस दिन प्रधानमंत्री संभाग के शिवपुरी जिले के एक हितग्राही से भी चर्चा करेंगे।

इन योजनाओं से शत-प्रतिशत सहरिया परिवारों को लाभ मिलेगा:

पीएम जन-मन योजना के तहत घर-घर सर्वे कराकर शेष सभी सहरिया लोगों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। पीएम गरीब कल्याण योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जन-धन, पीएम जीवन ज्योति बीमा और पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, पीएम सुरक्षित मैत्रिय अभियान, पीएम राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, कौशल सेल मिशन और राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शत-प्रतिशत लाभ लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया गया है। सहरिया जनजाति के लोग है।

ग्वालियर-चंबल संभाग में सहरिया जनजाति की कुल जनसंख्या 5,50,385 है।

ग्वालियर और चंबल संभाग में सहरिया जनजाति की कुल जनसंख्या 5 लाख, 50 हजार और 385 है। इसमें ग्वालियर संभाग के पांच जिलों में 3 लाख 97 हजार 165 सहरिया लोग शामिल हैं और 1 लाख 53 हजार

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.