Ad 1
Ad 2
Ad 3

मुरार थाना पुलिस ने चोरी की 10 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है

पवन परूथी – ग्वालियर दिनांक 6 जनवरी 2024

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल (भाजपा) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरों एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री हृषिकेश मीना, भा.पु.से. द्वारा थाना प्रभारी मुरार को थाने से चोरी हुए वाहनों को बरामद कर चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये गये। क्षेत्र।

5 जनवरी 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि मुरार थाना क्षेत्र के एमएच चौराहे पर दो शातिर वाहन चोर चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में हैं. उपरोक्त जानकारी के अनुसार मुरार थाने से एक टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री राजीव जांगले के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान एमएच चौराहे पर भेजा गया। पुलिस टीम को एमएच चौराहे पर दो संदिग्ध लड़के स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ खड़े दिखे. पुलिस टीम को देखकर वे मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को मोटरसाइकिल समेत पकड़ लिया. नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम हुरावली ग्वालियर व ग्राम बनौली थाना उटीला का निवासी बताया।

मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब समझदारी से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो मुरार स्थित सब्जी मंडी गणेश मंदिर के पास से चोरी की गयी है. पुलिस टीम ने दोनों वाहन चोरों से गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने मुरार थाना क्षेत्र से चार स्प्लेंडर मोटर साइकिलें और इंदरगंज थाना क्षेत्र से छह स्प्लेंडर मोटर साइकिलें चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर चोरी की 10 स्पलेंडर मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। उक्त सभी मोटरसाइकिलें शातिर वाहन चोरों द्वारा करीब एक माह के अंदर चोरी की गयीं थीं. उक्त चोरों ने ज्यादातर हीरो स्प्लेंडर कंपनी की मोटरसाइकिलें कोर्ट परिसर व आसपास के इंदरगंज थाना क्षेत्र व मुरार थाना क्षेत्र के मुरार बाजार से चोरी की हैं. पकड़े गए शातिर वाहन चोरों में से एक के खिलाफ मुरार थाने में चोरी के तीन और जुआ खेलने का एक मामला दर्ज है।

आरोपियों के अन्य आपराधिक रिकार्ड के संबंध में जानकारी ली जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर की हत्या में भी वांछित था। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर जिले में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

पुलिस द्वारा उक्त चोरी की गई चार मोटर साइकिलों को आईपीसी 02/24, आईपीसी 05/24, आईपीसी 995/23 एवं आईपीसी 955/23, भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत विधिवत जप्त किया गया तथा छह मोटरसाइकिलों को आईपीसी द्वारा विधिवत जप्त किया गया। 605 थाना इंदरगंज. एफआईआर/23, एफआईआर 582/23, एफआईआर 586/23, एफआईआर 563/23, एफआईआर 597/23 एवं एफआईआर 588/23, धारा 379 भारतीय दण्ड संहिता के चलते थाना इंदरगंज को सूचित किया गया।

घटना का तरीका: उक्त वाहन चोर चोरी की मोटरसाइकिल का रंग बदल देते थे ताकि किसी को शक न हो तथा मोटरसाइकिल की टंकी पर फोर्ड कंपनी का स्टीकर लगा देते थे तथा नंबर प्लेट हटा देते थे ताकि कोई निशान न रहे. मोटरसाइकिल की पहचान. सकना। आरोपी मोटरसाइकिल चोरी कर उनका रंग बदल कर मोहनपुर के पास जंगल में छुपा देते थे और धीरे-धीरे गांव में खेती का काम करने वाले लोगों और दूसरे राज्यों से काम के लिए आये मजदूरों को बेच देते थे या गिरवी रख देते थे. ये लोग साधारण चाबी से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल का लॉक खोलकर चोरी कर लेते थे.

मशरूकाः– थाना मुरार क्षेत्र से 04 एवं थाना इंदरगंज क्षेत्र से 06; लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये कीमत की कुल 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, उनि ब्रह्मानन्द शर्मा, आर.नीरज यादव, आर.योगेन्द्र सिकरवार, आर.योगेन्द्र गुर्जर, आर.दिलीप पालिया, आर.राजू मोगिया, आर.जयहिन्द जादौन, एवं आर.राजेश परिहार की सराहनीय भूमिका रही

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1