मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के फ़ैसले के बाद आदेश जारी *मध्य प्रदेश का बदलेगा नक्शा…थानों की सीमाएं फिर होगी तय…

पवन परुथी – ग्वालियर

प्रदेशभर में थानों और चौकियों की सीमाओं का निर्धारण नए सिरे से होगा

31 जनवरी तक देनी होगी सभी जिलों के अधिकारियों को गृह विभाग को रिपोर्ट खरगोन में मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद गृह विभाग ने जारी किए निर्देश,कलेक्टर के पास थाने और चौकी की सीमाएं तय करने का अधिकार 31 जनवरी 2024 तक कलेक्टर समिति अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को भेजेगा,इसके बाद फरवरी 2024 में गृह विभाग राज्य पत्र में अधिसूचना जारी करेगा |

अधिसूचना के साथ ही नई सीमाएं प्रभावी हो जाएंगी। गृह विभाग ने यह भी कहा है कि सीमा का पुनर्निधारण करते समय थानों की पारस्परिक अपराध संख्या और स्थानीय परिस्थितियों को भी ध्यान में रखा जाए निर्धारण ना होने से कई बार स्थानीय स्तर पर अपराध की संख्या जुटाने में परेशानी आयी आबादी , अपराध की दर , क्षेत्राधिकार को देखते हुए हर 14 साल में ऐसे सीमाएं निर्धारित की जाती हैं। पिछली बार 2010 में किया गया था सीमाओं का निर्धारण ।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.