Sunday, April 6, 2025

Ad 1
Ad 2
Ad 3

अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट को भ्रामक बता रहे गैर तकनीकी मेडिकल प्रैक्टिशनर : डॉ प्रवीण राय।

एस.पी.तिवारी - लखीमपुर-खीरी

निघासन की रजिस्टर्ड लैब राय डायग्नोस्टिक सेंटर की भ्रामक खबरें चलने के बाद सामने आई प्रतिक्रिया।

निघासन-खीरी। बीते कुछ दिनों से राय डायग्नोस्टिक सेंटर की एक खबर वायरल हो रही थी जिसमें सेंटर की रिपोर्ट का गलत होना बताया गया था। मामले में राय डायग्नोस्टिक सेंटर की प्रतिक्रिया सामने आई है।

निघासन कस्बे के ढखेरवा रोड पर क्रय विक्रय केंद्र के सामने स्थित रजिस्टर्ड लैब के संचालक डॉक्टर प्रवीण राय ने बताया कि कुछ लोग जिन्हें मेडिकल संबंधी जानकारी नहीं है वो लोग ही रिपोर्ट को गलत बोल रहे हैं। उन्होंने बताया कि किरण यादव पत्नी राजेश यादव निवासी नानक नगर वार्ड नंबर 10 जिनका अल्ट्रासाउंड हमारे राय डायग्नोस्टिक सेंटर। पंजीकृत डॉक्टर द्वारा 12 अगस्त 2024 एवं 10 सितंबर 2024 को किया गया इस समय अवधि के भीतर बच्चे में कोई विकास देखने को नहीं मिला। जिसमें सिर, जांघ की हड्डी और पेट की माप लेने पर बच्चे का विकास स्थिर रहा एवं समय अनुसार बच्चे के विकास में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला। जिससे बच्चे की वर्तमान स्थिति को देखते हुए रिपोर्ट प्रदान की गई। अनभिज्ञता के कारण रिपोर्ट को समझने में चूक हुई बच्चे की यथा स्थिति को देखते हुए रिपोर्ट प्रदान की गई जो संतोषजनक है।

उन्होंने कहा कि वर्षों से हम लोगों की विश्वसनीयता पर खरे उतरते हैं। इसलिए लोग यहां जांच करवाने आते हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि रिपोर्ट न समझ में आने पर उस व्यक्ति से जानकारी लें जिसे मेडिकल संबंधी अच्छी जानकारी हो।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.