Ad 1
Ad 2
Ad 3

मध्य प्रदेश पुलिस ने राज्यव्यापी स्वच्छता अभियान की अगुवाई की, ग्वालियर जिले ने कमान संभाली

पवन परूथी - ग्वालियर

18 जनवरी 2024। प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में 16 जनवरी 2024 से 21 जनवरी 2024 तक विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। उपरोक्त निर्देशों के क्रम में विशेष सफाई 18 जनवरी 2024 को प्रातः 9.30 बजे प्रदेश की समस्त पुलिस इकाइयों में अभियान चलाया गया, जिसमें ग्वालियर जिले में भी समस्त कार्यालय भवनों, पुलिस थानों, चौकियों एवं पुलिस लाइन की साफ-सफाई की गयी। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल, भा0पा0 द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के साथ एसपी कार्यालय एवं कंट्रोल रूम परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री हृषिकेश मीना, भीपी, अति. पुलिस अधीक्षक देहात श्री निरंजन शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक (केन्द्रीय) श्री अखिलेश रेनवाल, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गजेंद्र वर्धमान, प्रशिक्षु आईपीएस अनु बेनीवाल, प्रभारी डीएसबी श्री उमेश मिश्रा, प्रभारी मुख्य लिपिक श्री सुरेंद्र परमार एवं डीपीओ ग्वालियर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

इस अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय में फाइलों एवं अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखने एवं जगह-जगह कूड़ेदान की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल पर सदैव साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी पुलिस कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर निरंतर साफ-सफाई रखें तथा खिड़की, दरवाजे, फर्नीचर, रिकार्ड आदि का ध्यान रखें। साथ ही पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर एसपी कार्यालय के पार्क में पौधारोपण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने भी पुलिस लाइन ग्वालियर में स्वच्छता अभियान में भाग लिया और पुलिस लाइन सहित आवासीय परिसरों को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिये। आज चलाये गये विशेष सफाई अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों ने भी सफाई अभियान में अपना योगदान दिया. पुलिस कर्मचारियों द्वारा थाना, चौकी एवं लाइन परिसर में खाली पड़ी उबड़-खाबड़ भूमि को भी समतल किया गया। थाने, चौकियों और पुलिस लाइन परिसर में लगे पौधों की सिंचाई भी की गई और नए पौधे भी लगाए गए। एसपी ग्वालियर ने कहा कि स्वच्छता के लिए श्रमदान का यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा. आज चलाया गया अभियान जिले के सभी पुलिस स्टेशनों और कार्यालयों में चलाया गया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1