पशु कल्याण पखवाड़ा के तहत जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
राजेश वर्मा - अजमेर,राजस्थान
पुष्कर ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस पुष्कर के तत्वाधान में गुरुवार को अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति क्षेत्र के पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्साकर्मियों व पशुपालकों को पशु कल्याण पखवाड़ा के तहत जागरूकता शिविर के माध्यम से पशु क्रूरता अधिनियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नवीन परिहार ने संबोधित करते हुए पशुओं के प्रति दया भाव रखने तथा पशुओं को सर्दी से बचाने का आह्वान किया।
उपनिदेशक डॉ. सुनील घीया ने घोड़ागाड़ी, बैलगाड़ी व ऊंटगाड़ी में उपयोग लिए जाने वाले पशुओं में साथ क्रूरता नहीं किये जाने संबंधी नियमों की जानकारी दी। आर्यन कॉलेज की व्याख्याता श्रीमती उषा बरबड़ ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुये मूक पशुओं के प्रति प्रेम रखने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन अजय सैनी ने किया।