• Sat. Jul 27th, 2024

शहर/ग्रामीण पुलिस द्वारा गिरफ़्तारी/जमानती वारंट तामील कराए ।

ByTcs24News

May 26, 2024
शहर/ग्रामीण पुलिस द्वारा गिरफ़्तारी/जमानती वारंट तामील कराए ।

उज्जैन पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट,हेलमेट,बिना सीटबेल्ट,नो पार्किंग, बीना वर्दी के ई रिक्शा/ऑटो चालक व पर्याप्त दस्तावेज न होने पर की चालानी कार्यवाही।

कुल 13 वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 5300 रू का समन शुल्क किया शासन कोश में जमा।

शहर/ग्रामीण थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों के विरुद्ध माइनर एक्ट्स के तहत की गई कार्यवाही।

संदिग्धों/गुंडा/हिस्ट्रीशीटर/जिला बदर आरोपियों की चेकिंग के दौरान कुल 76 अनावेदकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की।

गुलशन परुथी | उज्जैन | शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं शहर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु, उज्जैन पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग की गई। जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रथक–प्रथक प्वाइंटों पर थाना यातायात प्रभारी, बी.डी.डी.एस.एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी, के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नियमित रूप से वाहन चेकिंग की जा रही है। वाहन चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट,मोडिफाईड वाहन, वैध दस्तावेज न होने,बिना हेलमेट,ट्रिपल राइडिंग, नो पार्किंग, बिना सीटबेल्ट, बिना वर्दी के ई रिक्शा/ऑटो के वाहन चालकों के कुल 13 वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 5,300 रू का समन शुल्क शासन कोश में जमा किया गया।

थाना भाटपचलाना पुलिस ने 01 आरोपी को देसी प्लेन शराब के कुल 12 क्वार्टर के साथ जप्त कर अप.क्र. 191/24 धारा 34(1),थाना महिदपुर पुलिस ने 01 आरोपी को देसी प्लेन शराब के ले जाते पकड़ा जिस पर से अप.क्र. 249/24 धारा 49 (ए) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

थाना जीवजीगंज पुलिस ने एक आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध 127/24 धारा 36 बी. आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

संदिग्धों/गुंडा/हिस्ट्रीशीटर/जिला बदर आरोपियों की चेकिंग के दौरान कुल 05 अनावेदकों के विरुद्ध धारा 151, 40 अनावेदकों के विरुद्ध धारा 107,116, 01 अनावेदक के विरुद्ध धारा 110 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउंड ओवर किया गया।

शहर/ग्रामीण थाना पुलिस द्वारा 01 स्थाई वारंट, 40 गिरफ्तारी वारंट 72 जमानती वारंट तामील कराए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आज आपने क्या मिस किया? TCS24News से आपके लिए खास खबरें |

Footer