Breaking News

इंदौर में 25 राज्यों के विद्युत नियामक आयोग का सम्मेलन 13 सितम्बर को।

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

शहर में 13 सितंबर को देश के 25 से अधिक राज्यों के विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। विजय नगर क्षेत्र के होटल में आयोजित होने वाले सम्मेलन की तैयारी के लिए मप्र विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष एसपीएस परिहार ने शनिवार को पोलोग्राउंड बिजली कंपनी मुख्यालय में अधिकारियों की मिटिंग ली और अतिथि परंपरा के साथ राज्यों के मेहमानों का स्वागत करने, दर्शनीय स्थलों के भ्रमण, स्मार्ट मीटर व अन्य परियोजनाओं के संबंध भ्रमण के साथ ही उज्जैन, ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर पर्यटन स्थलों के लिए समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।

इस मौके पर मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने कहा कि इंदौर की अतिथि सत्कार परंपरा के साथ मेहमानों का स्वागत होगा। कंपनी की टीम उनकी सुविधाओं, समन्वय और अन्य व्यवस्थाओं में समर्पित भावना के साथ लगेगी। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, निदेशक पुनीत दुबे, सचिन तालेवार, नियामक आयोग सचिव उमाकांत पांडा ने भी विचार रखे।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.