Ad 1
Ad 2
Ad 3

यातायात के नियमों का पालन करना , एक सजग नागरिक की पहचान : किमे कामिंग आइपीएस

किसी से क्या मांगू , तुम्ही से मांगता हूँ , तुम्ही से क्या मांगू , तुम्ही को मांगता हूँ। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस नागरिकों की जान की सुरक्षा के लिए हर सम्भव प्रयास जुटती है कभी सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के द्वारा तो कभी निर्धारित कानून के एनफोर्समेंट कर अविलम्ब कार्रवाही  करके।  

एक विशेष भेंट में संयुक्त आयुक्त पुलिस  दिल्ली ट्रैफिक पुलिस किमे कामिंग आइपीएस ने ब्यूरो चीफ विजय गौड़ के माध्यम से जनता को सन्देश दिया कि जनता को रोड सेफ्टी एजुकेशन की जानकारी  जनता को अधिक से अधिक होनी चाहिए,  क्योंकि यदि हम यातायात के नियमों का पालन  नहीं करते  तो  गंभीर दुर्घटना के शिकार हो सकते है। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करना , एक सजग नागरिक की पहचान है, किन्तु दुखद बात यह है कि कानून का पालन ना करना एक बुरी कल्चर बन गई है  सड़क सुरक्षा अभियान में महिलाओं की अहम भूमिका  बताते हुए उन्होंने कहा कि एक महिला को शिक्षित करना एक परिवार को शिक्षित करना है।  ड्रिंक एंड ड्राइविंग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम निरन्तर " ड्रिंक करके गाडी ना चलाएं " इस अभियान के अंतर्गत लोगो से अपील करते है कि वे ड्राइविंग के समय ड्रिंक न करें क्योंकि यह जानलेवा होती है। हम स्कूल एवं कॉलेज में युवाओं को लेक्चर के माध्यम से एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से शिक्षित करते है। उन्होंने युवाओं से  आग्रह किया कि यातायात के नियमों की जानकारी वे समाज में  फैलाएं और  इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बने।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment