Ad 1
Ad 2
Ad 3

ग्रीन आर्मी दिल्ली को स्वच्छ एवं हरा भरा करने में अहम भूमिका निभाएगी : राजीव नागपाल

Bureau Chief Vijay Gaur - New Delhi

प्रमुख समाजसेवी राजीव नागपाल  के कुशल नेतृत्व में हुआ ग्रीन आर्मी का गठन । पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाले समाजसेवियों ने एक दूसरे के साथ मिलकर आगे एक ग्रीन आर्मी के रूप में कार्य करने का प्रण लिया : पर्यावरण प्रेमी संगम, ग्रीन आर्मी का कार्यक्रम कैलाश हिल्स के सेंट्रल पार्क सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अद्भुत कार्यक्रम में स्थानीय निवासी एवं पर्यावरण प्रेमी एकत्रित हुए, जिसमें प्रमुख समाजसेवी जितिन राजपूत के साथ , श्रीमती पलक मित्तल, शेखर ओबेरॉय, सुश्री तनवी साध, दीपक शर्मा , डा. निखिल सक्सेना , रितेश मेहता , चरणजीत गेरा , श्रीमती ज्योति सैनी , श्रीमती शीतल निरूला , सुश्री निधि जुल्का, सरदार मनमोहन सिंह , एवं कुछ अन्य पर्यावरण प्रेमियों भी मुख्य भूमिका में रहे। समाज के कुछ प्रतिष्ठित समाजसेवी जैसे आई पी सी ए के संस्थापक अशीष जैन, धर्मवीर सिंह जी, श्री अनिल बहल जी, श्री संदीप रोडा, सरदार जे एस चड्ढा, हेमंत ठाकुर भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। ग्रीन आर्मी का गठन प्रमुख समाजसेवी राजीव नागपाल जी एवं उनकी संस्था कैलाश हिल्स कम्युनिटी एसोसिएशन के मार्गदर्शन में संभव हो सका। 

कार्यक्रम संयोजक प्रमुख समाजसेवी जितिन राजपूत ने ब्यूरो  चीफ विजय गौड़ को बताया कि अनेकों पर्यावरण प्रेमी इस संगम में एकत्रित हुए और  अपने द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन किया जिससे अलग अलग क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाले समाजसेवियों ने एक दूसरे के साथ मिलकर आगे एक ग्रीन आर्मी के रूप में कार्य करने का प्रण लिया। बच्चों को टीम कप्तान बनाकर 4 टीम स्वच्छता अभियान में जुड़ी , जिन्होंने 20 मिनट में 20 किलो प्लास्टिक कचरा चिल्ड्रन पार्क एवं सेंट्रल पार्क से इक्कठा किया। सभी प्रतिभागियों ने यह प्रण लिया कि आज के बाद सार्वजनिक स्थान पर, ना तो कचरा फेंकेंगे और ना किसी को अपने सामने फेंकने देंगे। सभी ने आने वाले समय में , सूखा गीला कूड़ा घरों से अलग अलग कर के ही स्वच्छता मित्र को देने की बात भी मानी , एवं गीले कूड़े से घर में खाद बनाने की विधि को भी समझा। आने वाले समय में वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण के भी कार्यक्रम बड़े स्तर पर किए जाने की योजना ग्रीन आर्मी के पर्यावरण प्रेमियों द्वारा बनाई गई, जिसमें यमुना नदी की सफाई एवं स्वच्छता को भी महत्व दिया गया। साथ ही अपने घरों को हरित घर बनाने एवं जन्मदिन और अन्य खास दिनों पर पौधे उपहार स्वरूप देने एवं वृक्षारोपण करने की भी अपील की गई। आशा करते हैं ग्रीन आर्मी दिल्ली को स्वच्छ एवं हर भरा करने में अहम भूमिका निभाएगी।

3 Comments

Image

Leave a comment