Ad 1
Ad 2
Ad 3

कैलाश हिल्स की क्षेत्र की सफाई में दिखाया कुशल नेतृत्व पार्षद राजपाल सिंह ने : राजीव नागपाल अध्यक्ष

कैलाश हिल्स क्षेत्र की सफाई के प्रति कैलाश हिल्स कम्यूनिटी एशोसिएशन की प्रतिबद्धता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता संदेश के प्रति आस्था का उल्लेख करते हुए एशोसिएशन अध्यक्ष राजीव नागपाल ने निगम पार्षद राजपाल सिंह के कैलाश हिल्स क्षेत्र के निवासी होने पर गर्व करते हुए ब्यूरो चीफ विजय गौड़ को बताया कि राजधानी दिल्ली के चुनिंदा पार्षदों में है जो कार्य सीमा को लांघ कर अपने निवास क्षेत्र के प्रति स्वच्छता को प्राथमिकता दे रहे है I

इस स्वच्छता अभियान के अवसर पर निगम पार्षद राजपाल सिंह एवं कैलाश हिल्स कम्यूनिटी एशोसिएशन के अध्यक्ष राजीव नागपाल के साथ कैलाश हिल्स कम्यूनिटी एशोसिएशन के पदाधिकारी विजय गौड़ , दीपक शर्मा , अधिवक्ता बबिता चावला , सतीश के नागपाल , योगेश बहल, अनुज कंसल , निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कैलाश हिल्स क्षेत्र के अनेकों निवासी उपस्थित थे I

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment