Ad 1
Ad 2
Ad 3

ईको फ़्रेंड्ली ग़ुब्बारे के रावण को फोड़ना पर्यावरण के प्रति सन्देश का सशक्त माध्यम : विजय गौड़ वाइस चेयरमैन

कैलाश  हिल्स कम्युनिटी एसोसिएशन ईस्ट ऑफ कैलाश द्वारा अपने क्षेत्र में दशहरे के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण संदेश देते हुए पर्यावरण अनुकुल  गुब्बारों का रावण को फोड़ा गया । इस अनूठी पहल के साक्षी बने  कैलाश हिल्स के सभी निवासी एवं बच्चे ।

इस अवसर पर  एसोशिएशन के वाइस चेयरमैन एवं  जनसंपर्क प्रमुख विजय गौड़ ने कहा   कि मेरा पूर्ण विश्वास है  ईको फ़्रेंड्ली ग़ुब्बारे के रावण को फोड़ना पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता सन्देश का सशक्त माध्यम बनेगा I
 जितिन राजपूत वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि कैलाश हिल्स एसोसिएशन पर्यावरण के प्रति सजग एवं सचेत हैं आवासीय कल्याणकारी कार्यों के साथ साथ सामाजिक जन कल्याण कार्यों में भी  दिशा दे रही हैं

 जी डी शर्मा  एसोशिएशन -वाइस चेयरमैन   ने कहा  कि वर्तमान परिपेक्ष्य में युवाओं एवं बच्चों में नैतिक  मूल्यों सांस्कृतिक विरासत के प्रति  अभिरुचि पैदा करने की आवश्यकता हैं
अपूर्व सिंघल ने कहा कि दशहरा अधर्म परधर्म की जीत  अन्याय पर  न्याय की विजय  बुरे पर अच्छे की जयकार का प्रतीक हैं ।
डॉ निखिल ने  कहा कि सदियों  से मानव ने प्रकृति से किसी न किसी रूप में  दोहन किया है आज वक्त आ गया हैं कि प्रकृति को वापिस दें ।
  निधि  जुल्का ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा प्लास्टिक  वेस्ट तथा घर से निकलने वाले अवशिष्ट पदार्थों के  प्रबंधन पर कार्य कर युवाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं।इस प्रयास में स्त्री शक्ति ग्रीन आर्मी की अहम भूमिका है  I 

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment