Ad 1
Ad 2
Ad 3

महरोली पार्षद दंपति पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, दुकानदारों का हंगामा तेज़

महरोली में आम आदमी पार्टी की पार्षद रेखा चौधरी और उनके पति महेंद्र चौधरी के खिलाफ भ्रष्टाचार और अवैध कब्ज़े के आरोपों को लेकर सैकड़ों गरीब दुकानदारों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि तहबाज़ारी के नाम पर दुकानदारों से 80 हजार से 1 लाख रुपये तक वसूले गए और भरोसा दिलाया गया कि उनकी दुकानें पक्की करा दी जाएँगी। लेकिन 9 सितंबर को हुए डिमोलिशन में अवैध दुकानें तोड़ दी गईं। इसके बाद दुकानदारों ने अपने पैसे की वापसी की मांग उठाई और पार्षद दंपति पर ठगी का आरोप लगाया।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि महेंद्र चौधरी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें दिल्ली शराब घोटाला, गोवा हवाला और एमसीडी हैल्थ विभाग की ज़मीन पर कब्ज़ा शामिल है। यही नहीं, 2024 में एमसीडी डीसी द्वारा आदेश के बावजूद आज तक अवैध कब्ज़ा हटवाया नहीं गया।

पूर्व निगम पार्षद आरती सिंह यादव के नेतृत्व में हुए इस विरोध में मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, पूर्व अध्यक्ष पवन चौधरी, उषा शर्मा, सोहन सिंह, देवेंद्र सेजवाल, सुनील सनसनवाल और डॉ. अशोक मान, दीप्ति शाक्य सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि महेंद्र चौधरी ने एमसीडी के मुख्य नाले  पर पक्की दुकानें और हैल्थ विभाग की ज़मीन पर अपना ऑफिस बनवाया और गरीबों को डराकर दुकान किराए पर दीं। वहीं दुकानदार जमना ने आरोप लगाया कि उनसे लोहे की शटर वाली दुकान दिलाने के नाम पर 80 हजार रुपये लिए गए, जबकि वे पिछले 15 वर्षों से बिना किसी रुकावट दुकान लगाती आ रही थीं।

प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने सुस्त प्रशासन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गरीब दुकानदारों को न्याय नहीं मिला और अवैध कब्ज़े पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और बड़ा किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment