Ad 1
Ad 2
Ad 3

प्रोफेसर सीमा श्रीवास्तव , डॉ दक्षा गौड़ , डॉ. तबस्सुम, गौरिका मेहता सहित देश के 51 अग्रणी शिक्षाविदों को किया राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित : विजय गौड़ अध्यक्ष भागीदारी जन सहयोग समिति

इन  प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों को संयुक्त रूप से  प्रदान किये न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा पूर्व न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया, भागीदारी जन सहयोग समिति के चेयरपर्सन विजय गौड़ , जिला न्यायाधीश कंस्यूमर कोर्ट साउथ जिला राजिंदर धर एवं चांसलर सुभारती यूनिवर्सिटी   स्तुति कक्कर ने ।कार्यक्रम का आयोजन भागीदारी जन सहयोग समिति द्वारा हुआ एवं प्रमुख मीडिया पार्टनरशिप रही मदरलैंड वॉइस दैनिक और  इंडिया फर्स्ट रिपोर्ट चैनल की। 

भागीदारी जन सहयोग समिति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन ऑडिटोरियम, एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर , जय सिंह रोड , नई दिल्ली में आयोजित किया गया।  

इस अवसर पर प्रोफेसर सीमा श्रीवास्तव , डॉ  दक्षा गौड़ , डॉ. तबस्सुम, गौरिका मेहता देश के 51 अग्रणी प्रोफेसर, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को  शिक्षा एवं जन जागरूकता कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से जिन्हे सम्मानित किया गया उनमें सम्मिलित नाम है : प्रोफेसर डॉ. वैभव गोयल भारतीय ,डॉ.  प्रेम चंद ,  डॉ  अफरीन, प्रोफेसर सी.एस. राय , प्रोफेसर निमिषा शर्मा , प्रोफेसर ए.के. सैनी , प्रोफेसरअनुज वाक्षा, प्रोफेसर मनप्रीत कौर कंग, डॉक्टर श्वेता शर्मा,  प्रो. श्वेता सिंह, मेजर  जनरल (डॉ.) योगेश चौधरी, प्रोफेसर (डॉ.) चिन्नैयन रामासुब्रमण्यन , प्रोफेसर डॉ. सीमा बुशरा , प्रोफेसर• डॉ. दिनेश जावलकर  प्रोफेसर डॉ. अदिति अरोड़ा ,  डॉ. वैभव श्रीवास्तव ,डॉ. खुशबू मिश्रा प्रोफेसर (डॉ.) सुदा रिचहरिया , शाश्वत तिवारी ,डॉ. अलका , डॉ. ईशानी , डॉ. मोनिका, डॉ. विद्या पांडे, प्रोफेसर रीना बिश्नोई  प्रोफेसर  नीला मेहरा  ,  डॉ. के के .शिवानी ,  डॉ.  अना   सिसोदिया , डॉ. पूजा शर्मा,    डॉ.  सोनल जैन,  डॉ. सिपु जायसवाल,  डॉ. आकांक्षा कुमार, डॉ. जुबेर अहमद, डॉ. राजू केसरी  ,  डॉ.   अंशु राधा अग्रवाल , प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव , डॉ. रचना शर्मा ,  डॉ. अनुपम बंसल  डॉ. शिखा , डॉ. तबस्सुम  ,   डॉ. श्वेता रानी , डॉ रजनी चौहान , डॉ. अनिल कुमार  , डॉ  दक्षा गौड़ , गौरिका मेहता।  

इन  प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों को संयुक्त रूप से  प्रदान किये न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा पूर्व न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया, भागीदारी जन सहयोग समिति के चेयरपर्सन विजय गौड़ , जिला न्यायाधीश कंस्यूमर कोर्ट साउथ जिला राजिंदर धर एवं चांसलर सुभारती यूनिवर्सिटी   स्तुति कक्कर ने ।  

कार्यक्रम के कुशल संयोजन में  राष्ट्रीय सेवा योजना गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर वरुण जोशी , भागीदारी जन सहयोग समिति  के वाईस चेयरपर्सन भारत भूषण , मंच संचालिका कमलेश शर्मा , इंडिया फर्स्ट रिपोर्ट्स चैनल एडिटर इन चीफ वकार अहमद ,  इंजीनियर अविनाश जॉली ,  करंट सेनेरिओ गुजरात के चैनल राष्ट्रीय प्रमुख अनुज पटेल, समिति की महिला प्रतिनिधि अर्चना अरोड़ा , वरिष्ठ पत्रकार महेश ढौंडियाल ने उल्लेखनीय योगदान दिया।   ।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment