Ad 1
Ad 2
Ad 3

आयोजन का यह प्रयास बनेगा मील का पत्थर’: पद्मश्री प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा कुलपति

भागीदारी जन  सहयोग समिति, दिल्लीपुलिस क्राइम ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थविश्वविद्यालय व एनडीएमसी की की प्रमुख भागीदारी में गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थविश्वविद्यालय के ओपन थिएटर  में "राज्य स्तरीय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। इस पहले पड़ाव में दिल्ली की टीमों ने भाग लेकर नशे के खिलाफ आगाज़ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नशाउन्मूलन, नशे की प्रवृत्ति और महिलाओं के प्रति हिंसा जैसे संवेदनशीलविषयों पर जागरूकता फैलाना था।

दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की टीमों ने अपनी प्रस्तुति से सामाजिक मुद्दों पर सार्थक संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा ने "नशा मुक्त दिल्ली 2027 अभियान" की आयोजन समिति की सराहना की और इसे एक “मील कापत्थर” बताया। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विजय गौड़ को बधाई देते हुए कहा कि भागीदारी जन सहयोग समिति का यह प्रयास समाज को सकारात्मक दिशा देने वाला है।
समिति के अध्यक्ष श्री विजय गौड ने कहा, “नशा ना करना एक अच्छा संस्कार  है
यदि हम नशे की प्रवृत्ति से ग्रसित युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ें, यह देश के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान होगा, क्योंकि आज देश कीसबसे बड़ी ताकत उसका युवा वर्ग है।”
कार्यक्रम को लिंगाया ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेज, के.आर. मंगलम यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के पत्रकारिता एवंजनसंचार विभागों ने प्रमुखता से कवर किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में प्रमुख समाजसेवी श्री भारत भूषण औरसुश्री अर्शना आरोग्या मौजूद रहे। मंच संचालन जामिया मिलिया इस्लामियाकी प्रो. तबस्सुम ने कुशलता से किया।
इस अवसर पर डॉ. श्वेता गौड को, डॉ. सलीम जावेद, डॉ. पारुल शर्मा सहितविभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) से जुड़ेकार्यक्रम अधिकारी भी उपस्थित रहे

3 Comments

Image

Leave a comment