सुभाषचन्द्र चांडक का लायन्स इंटरनेशनल मिट के लिए वियतनाम के लिए रवानगी
विश्व की अबसे बड़ी समाजिक संघटना का दर्जा प्राप्त कर चुकी लायन्स इंटरनेशनल जिसमे 212 देशों का समावेश है लायन्स इंटरनेशनल के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट 3234 एच 2 के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन इंटरनेशनल अधिवेशन व मिट 11 जनवरी को वियतनाम जाकर विभिन्न पद अधिकारियों से मिलेंगे, जिसमे कैबिनेट ऑफिसर मोहन देशमुख रिसोड, संतोष डिडवानी माजी अध्यक्ष लायन्स क्लब, खामगांव लायन्स क्लब, कॉटन सिटी के नितिन मुले उपस्थित रहेगे, इसके बाद स्थानिक नागरिको को लायन्स इंटरनेशनल के संदर्भ में जानकारी दी जएगी, और वहाँ क्लब खोलने की कोशिश की जायगी तथा पर्यटन क्षेत्र का अभ्यास कर माहिती ली जाएगी