नवेद सर द्वारा संचालित नेक्सस अकैडमी स्कॉलरशिप परीक्षा को मिल रहा विद्यार्थियों का उत्तम प्रतिसाद
महाराष्ट्र के अकोला में स्थित नॉलेज नेक्सस अकैडमी द्वारा अभिनव उपक्रम चलाया जारहा है, 10वी कक्षा के विद्यार्थियों को केवल 2 परीक्षा देकर अच्छा स्कोर करना है जिसके बाद उन्हें 11वी तथा 12वी के 2 साल पूर्ण रूप से फ्री शिक्षा दी जाएगी, उक्त कोर्स की मार्किट वैल्यू 1 लाख से ज्यादा है। नेक्सस के डाइरेक्टर नवेद परवेज सर ने बताया गुणवंत विद्यार्थियों को शिक्षा के वित्तीय बोझ से दूर करके उन्हें बेहतरीन शिक्षा देना हमारा उद्देश्य है, हजरों विद्यार्थि इस योजना के माध्यम से करोड़ो रूपये की स्कॉलरशिप का फायदा लेने वाले है।
नेक्सस अकैडमी की इस पहल की सभी ओर सरहाना की जारही है, अकैडमी की इस पहल से होनहार विद्यार्थियों को एक्सपर्ट्स का बेहतरीन गाइडेन्स मिल जाएगा तथा उनपर आर्थिक बोझ भी नही पड़ेगा, इस स्कॉलरशिप परीक्षा को अकोला,अमरावती मूर्तिजापुर, अकोट, बालापुर, पातुर, खामगांव समेत कई जिलों एवं तहसीलों से विद्यार्थियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया