Ad 1
Ad 2
Ad 3

अकोला दस्तक के कैलेंडर का हुआ भव्य विमोचन, दोनो आमदार सहित कई हस्तियों ने दी भेंट

 

महाराष्ट्र के अकोला में 2025 के कैलेंडर का भव्य विमोचन किया गया, उक्त कार्यक्रम में अकोला पश्चिम के विधायक साजिद खान पठान,कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में अकोला पश्चिम के आमदार साजिद खान पठान, बालापुर विधानसभा क्षेत्र के आमदार नितिन बापू देशमुख, पत्रकार संघ के शौकत अली मीर साहब, जनलोकशाही संघठन के अध्यक्ष सैय्यद नासिर,समाजिक कार्यकर्ता, अब्दुल सलाम कच्ची मेमन जमात के जावेद जकरिया,जन सत्यग्रह संगठन के अध्यक्ष आसिफ अहमद खान, स्पोटोन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के मेम्बर अवेस सिद्दीकी, नेक्सस अकैडमी के डायरेक्टर नवेद सर, अकोट फ़ाइल पुलिस स्टेशन के निरीक्षक अरुण परदेसी आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में अकोला दस्तक 2025 नाम से प्रकाशित कैलेंडर का प्रमुख उपस्थितियो द्वारा विमोचन किया गया, कार्यक्रम के आयोजक सैय्यद जमीर जेके तथा समीर खान को मुख्य अतिथियों द्वारा बधाई देकर नया वर्ष 2025 सुख एवं समृद्धि लेकर आए यह कामना व्यक्त की गई।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.