ग्वालियर वार्ड क्रमांक 14 के प्रशंसनीय पार्षद श्री विनोद यादव ने पुलिस मुख्यालय के प्रमुख ADGP से की मुलाक़ात
Sandeep Shukla - Gwalior
ग्वालियर वार्ड क्रमांक 14 के प्रशंसनीय पार्षद श्री विनोद यादव माटू जो कि विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग मंत्री नगर निगम ग्वालियर के पद पर भी आसीन है आज मध्य प्रदेश के पुलिस के मुखिया डी जी पी कैलाश मकवाना जी से आज भोपाल पुलिस मुख्यालय में मुलाकात की।ओर मध्यप्रदेश सरकार में डी जी पी बनने पर बधाई दी तथा डी जी पी जी ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की