डॉक्टर महेश चंद्रा के प्रयासों से 1000 पौधे से वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
Vijay Gaur Bureau Chief - Delhi
नगर निगम प्राथमिक विद्यालय प्रताप नगर शिक्षा विभाग पश्चिमी क्षेत्र में बीइंग ग्रीन एनजीओ द्वारा डॉक्टर महेश चंद्रा के प्रयासों से वृक्षारोपण कराया गया। बीइंग ग्रीन एनजीओ ने आम ,अमरूद चीकू,शहतूत, नारंगी, अनार, नींबू गुड़हल,फाइक्स पांडा,डुरंटा,जाफरी गेंदा, सदाबहार आदि के लगभग 1000 पौधे लगाए l
संस्था के प्रतिनिधि ने ब्यूरो चीफ विजय गौड़ को बताया कि बीइंग ग्रीन संस्था की ओर से धीरेंद्र पाल शर्मा, सुरजीत ,मूलचंद, डॉ मधु घई, दीपक , शिव शंकर शिक्षा विभाग से सीताराम विद्यालय निरीक्षक मंजू बिग प्रधानाचार्य एवं अंशु शर्मा मेंटर अध्यापक आदि सभी ने अपनी उपस्थिति में बीइंग ग्रीन एनजीओ की टीम के साथ मिलकर वृक्षारोपण कार्य को पूरा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। बीइंग ग्रीन एनजीओ को इस वृक्षारोपण कार्य को पूरा करने के लिए कंसेंट्रिक्स दक्ष की ओर से फंडिंग सपोर्ट दिया गया l