Ad 1
Ad 2
Ad 3

देश का पहला फेरिस व्हील मध्यप्रदेश में लगेगा

Tahir Kamaal Siddiqui - Indore


इंदौर के उद्योगपति दीपक दरयानी ने एक हजार करोड़ रुपए निवेश का प्रस्ताव किया तैयार 

इंदौर। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की जैसे तारीख नज़दीक आ रही है, निवेशकों का उत्साह भी बढ़ रहा है। हजारों की संख्या में देशी विदेशी मेहमान भी समिट में आ रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर यह है कि दुनिया का सबसे रोमांचक फेरिस व्हील अब मध्यप्रदेश में भी लगने जा रहा है। यह देश का पहला फेरिस व्हील होगा। ऊंचाई इतनी होगी कि इस पर बैठकर इंदौर ही नहीं उज्जैन-देवास और पीथमपुर भी देख सकेंगे। 24-25 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इसे लेकर एमओयू साइन किया जाएगा। इंदौर के उद्योगपति ने एक हजार करोड़ रुपए निवेश का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
इंदौर के आशा कन्फेक्शनरी के एमडी दीपक दरयानी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रस्ताव दिया है। सीएम ने उन्हें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित किया और हर अनुमति जल्द से जल्द दिलाने का कहा है। सीएम से मुलाकात के बाद दरयानी ने से प्रस्ताव पर चर्चा की। कहा कि सरकार से सभी अनुमतियां समय पर मिल जाती हैं तो अगले एक साल में यह पार्क शुरू हो जाएगा। 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र बन सकता है। 

पहाड़ी पर ही बनेगा रोटेटिंग रेस्टोरेंट, एडवेंचर पार्क

दरयानी ने बताया कि यह व्हील देवास में लगने से टूरिज्म के लिहाज से इंदौर, उज्जैन और देवास का एक ट्राय एंगल बनेगा। दरयानी का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के साथ ही वह यहां पर एम्यूजमेंट पार्क, एडवेंचर पार्क और रोटेटिंग रेस्टोरेंट भी बनाएंगे। यहां रिसॉर्ट, गो कार्ट, फ्री फॉल, पेंट बॉल लार्जेस्ट शूटिंग, वॉल क्लाइंबिंग सहित एक दर्जन से ज्यादा रोमांचकारी गेम्स और गेम्स जोन रहेंगे। दरयानी के अनुसार इस प्रोजेक्ट के लगने से लगभग 2 हजार से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।दीपक दरयानी ने बताया कि मैंने दूसरा प्रोजेक्ट सीएम को 300 करोड़ रुपए के निवेश का बताया है। यह प्रोजेक्ट फूड केमिकल इंडस्ट्री का है। जिसके लिए मैंने सीएम से जमीन की मांग की है। इस इंडस्ट्री के लगने से सबसे ज्यादा महिलाओं को फायदा होगा। यह प्रोजेक्ट इस तरह से ही तैयार किया गया है कि इसमें 60 प्रतिशत से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दिया जाए। सीएम ने जिस तरह से क्विक एक्शन लेते हुए मेरे प्लान सुने हैं, इस हिसाब से मुझे उम्मीद है कि समिट के दौरान मुझे जमीन मिल जाएगी। जमीन का अलॉटमेंट होते ही मैं प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दूंगा। देश का पहला फेरिस व्हील 1 साल में शुरू होगा। दीपक दरयानी ने बताया कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने मेरे प्लान को सुनकर कहा है कि आप तुरंत ही मेरे अधिकारियों से मीटिंग कर भोपाल आओ। इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द राइटिंग में मुझे दीजिए। सूत्रों की मानें तो सीएम ने दीपक दरयानी के दोनों ही प्लान को देखकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनके प्लान पर स्टडी कर जल्द से जल्द आगे बढ़ाया जाए। बताया जा रहा है कि दीपक दरयानी से सीएम ने इन प्लान को लेकर पूछा कि आप सरकार से क्या मदद चाहते हैं। इस पर दरयानी ने कहा कि मैं सिर्फ जमीन की मांग कर रहा हूं। बाकी मेरे पास सभी संसाधन उपलब्ध हैं।

600 करोड़ रुपए कमाता है लंदन

इंदौर के उद्योगपति जिस फेरिस व्हील को लगाने की बात कर रहे हैं वह लंदन में लगे व्हील से प्रेरित है। मुंबई बीएमसी भी अपने बजट में इसे मुंबई में लगाने का प्रस्ताव कर चुकी है। बताया जाता है कि दुनिया के चौथे सबसे बड़े जायंट व्हील लंदन आई को देखने 35 लाख से ज्यादा पर्यटक यूके पहुंचते हैं। इससे यूके सरकार हर साल करीब 600 करोड़ रुपए कमाती है। यूके के लंदन आई जैसा ही प्रोजेक्ट इंदौर के उद्योगपति देवास की शंकरगढ़ पहाड़ी पर लगाना चाहते हैं।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.