इंदौर जिला के स्टूडेंट्स 12 नवंबर 2024 कर सकते है आवेदन
मध्यप्रदेश राज्य ववफ बोर्ड द्वारा शिक्षा निति पढ़़ो-पढ़ाओ एवं राष्ट् निर्माण में भागीदारी बनो के तहत पारित निर्णय के परिपालन में एवं वक्फ की मंशा दानकर्ता की इच्छा/शर्तों के अनुसार मुस्लिम गरीब छात्र-छात्राओं की शिक्षा में मदद के लिए पहल की है। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड द्वारा जिले में वक्फ संपत्तियों की प्रबंध व्यवस्था हेतु गठित जिला वक्फ कमेटी एवं प्रबंध समितियों द्वारा वर्ष 2023-24 में कक्षा 10वीं में 65% या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं की आर्थिक स्थिति कमज़ोर है, ऐसे छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश वक्फ कमेटी के अध्यक्ष सनवर पटेल ने यह जानकारी देते हुए बताया वक्फ बोर्ड द्वारा कक्षा 11वीं एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं तथा नीट आदि की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को मदद के रूप में स्कॉलरशिप मिलेगी। जिसके लिए जिला स्तरीय मेरिट के आधार पर भौतिक सत्यापन के पश्चात उनके शैक्षणिक संस्थान को बैँकिंग के माध्यम से दी जाएगी। छात्रवृत्ति हेतु आवेदन फॉर्म एवं विस्तृत जानकारी मध्यप्रवेश राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा बनाये गये जिला इकाई कार्यालय नाहरशाह वली दरगाह, 1 चंदन नगर गौसिया मस्जिद में रफीक भाई डिस्क वाले, तुकोगंज मस्जिद वक्फ कमेटी दफ्तर पर, पर कार्यालयीन समय मे दोपहर 12 से 5 बजे तक आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 12 नवम्बर 2024 है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष रेहान शेख से मोबाइल नम्बर पर 9826222244 कर सकते हैं।