बड़ागांव जैन मंदिर में एक नवंबर को चढ़ेगा 24 किलो का निर्वाण लड्डू, गुरुमाँ का 55 अवतरण दिवस बनेगा

Pavan Paruthi - Gwalior

 

जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर श्री श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण महोत्सव एवं परम विदुषी लेखिका गणनीं गुरु माँ 105 श्री स्वस्ति भूषण माताजी के 55 वें अवतरण दिवस के अवसर पर 01 नवंबर शुक्रवार को  मुरार  बड़ा गांव स्थित अति प्राचीन श्री दिगम्बर जैसवाल जैन पंचायती मंदिर बड़ा गांव में बड़े धूमधाम के साथ निवाद लाडू और गुरु मां का अवतरण दिवस बनाया जाएगा।

जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण महोत्सव पर भगवान महावीर स्वामी का सुबह 7 बजे से अभिषेक, शांतिधार के साथ पूजन कर 8 - 30 बजे से उनके समक्ष 24 किलो का निर्वाण लाडू अर्पित करेंगे। वही 09 बजे सेपरम विदुषी लेखिका गणनीं गुरु माँ 105 श्री स्वस्ति भूषण माताजी के 55 अवतरण दिवस पर गुरुमां भक्तगण के द्वारा 48 दीपकीय भव्य भक्तामर पाठ का भी आयोजित किया जाएगा।  जिसमे आप सभी धर्मप्रेमी बधुओ पहुंचकर धर्म लाभ ले।।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.