शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में पैथोलॉजिस्ट और माइक्रोबायोलॉजिस्ट का संगठन बना
Gulshan Paruthi - Gwalior
दतिया 26 October 2025
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में पैथोलॉजी विभाग में अधिष्ठाता डॉ. दीपक मरावी के मार्गदर्शन में पैथोलॉजी विभाग में आज दतिया एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट (DAPM) का गठन किया गया। एसोसिएशन की कार्यकारिणी में डॉ. अर्जुन सिंह अध्यक्ष, डॉ. किरण त्रिपाठी उपाध्यक्ष, डॉ. आनंद भदकारिया मुख्य सचिव, डॉ. अभिषेक मेहता वैज्ञानिक सचिव, डॉ. निधि शर्मा संयुक्त सचिव, डॉ. निधि राय कोषाध्यक्ष एवं डॉ मीनू बकना, डॉ कल्पित अग्रवाल तथा डॉ आभा गुप्ता एक्सिक्यूटिव सदस्य होंगे। इस शुभ अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. दीपक मरावी ने बधाई दी।
इस एसोसिएशन की पहली महत्वपूर्ण गतिविधि के रूप में 22nd-23rd फरवरी 2025 को MP PATHCON 2025 –IAPM स्टेट चैप्टर का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में नवीनतम विकास और अनुसंधान पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों को अपने शोध कार्य को प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होगा।