Ad 1
Ad 2
Ad 3

स्पंदन-2024 का रोमांचक तीसरा दिन: जैम, गेमिंग, ओपन माइक और आर्ट इवेंट

गुलशन परुथी - ग्वालियर।
 
            ग्वालियर। 25 अक्टूबर 2024। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर में चल रहे स्पंदन-2024 का तीसरा दिन प्रतिभागियों के लिए न भूलने वाला रहा, प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान के स्पंदन 2024 में तीसरे दिन अलग-अलग पांच प्रतिस्पर्धाओं का सफल आयोजन किया गया जिसमें देशभर के जाने माने काॅलेज तथा स्कूलों से 1000 से ज्यादा छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। आज की सभी प्रतियोगिताओं में छात्र एवं छात्राओं के लिए एक अलग ही ऊर्जा प्रदान करने का जज्बा था जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागी प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर के कार्यक्रम कराने के प्रबंधन को देखकर खुशी का माहौल महसूस कर रहे थे। संस्थान में ही आये हुये सभी प्रतियोगियों के लिए खाने-पीने की उचित व्यवस्था करवाई गयी थी तथा उनके उत्साह को देखकर लग रहा था कि छात्र छात्राओं ने आज हुए सभी कार्यक्रमों का भरपूर आनन्द लिया तथा अगले वर्ष होने वाले स्पंदन 2025 में भी आने का आश्वासन दिया। 
 
आज की आयोजित 5 प्रतियोगिताएँ इस प्रकार है:¬ 
जस्ट-अ-मिनट, गेमिंग वाॅरियर, चित्रकला, ओपन माइक, अंताक्षरी 
आज की आयोजित प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी इस प्रकार है:¬ 
(1) जस्ट-अ-मिनट - प्रथम स्थान - अभय दुबे (एम.एल.बी. काॅलेज)
- द्वितीय स्थान - गोविंद रनधावा (जीवाजी वि.वि.)
- तृतीय स्थान - रितेश कुमार (प्रेस्टीज काॅलेज)
(2) गेमिंग वाॅरियर - प्रथम स्थान - उज्बल सिंह लोधी एवं सिद्धार्थ (एम.एल.बी. काॅलेज) (बीजीएमआई) - द्वितीय स्थान - प्रशांत पाल एवं विकास कुशवाह (पारुल वि.वि.)
- तृतीय स्थान - देवांशू धकड़ और सोमवीर धाकड़ (ब्राइट पब्लिक स्कूल)
(3) ओपन माइक - प्रथम स्थान  - तृप्ती (पी.जी.बी. स्कूल)
- द्वितीय स्थान - नेन्सी वर्मा (जीवाजी वि.वि.)
- तृतीय स्थान - आराधना शर्मा (वीनस स्कूल)
(4) गेमिंग वाॅरियर - प्रथम स्थान - (आरसी 24) अर्जुन यादव एवु प्रखर यादव (प्रेस्टीज काॅलेज)
- (बुलेट इका) आर्यांश एवं सुजाॅय यादव (वीनस)
- (आरटीवी) आदित्य यादव और उत्कर्ष यादव (प्रेस्टीज काॅलेज)
 
जस्ट-अ-मिनट - इस प्रतियोगिता में उपस्थित विशेषज्ञों के नाम इस प्रकार है-
धीरेन्द्र सिंह चैहान, दिनकर शुक्ला (नारायणा हाॅस्पीटल), राशि अग्रवाल, निहारिका कुलश्रेष्ठ, निधी डण्डोतिया, ऋितुराज चैहान, जयकिशन तोमर आदि उपस्थित थे।
 
गेमिंग वाॅरियर - गेमिंग वाॅरियर प्रतियोगिता में 2 विशेषज्ञों ने अपनी अहम भूमिका निभाई जिनमें हर्षित गोयल, रजत जी आदि शामिल है।
 
अंताक्षरी - इस प्रतियोगिता में कुल 7 विशेषज्ञ उपस्थित रहे जिनके नाम सतेन्द्र शर्मा, गिर्राज राठौर, हर्षदा, स्वाती विरठरे, पूजा भारद्वाज, मनोज अवस्थी, प्रतिभा पाटिल आदि उपस्थित रहे।
 
ओपन माइक - इस प्रतियोगिता में कुल 6 विशेषज्ञ शामिल हुए जिसमें आनंद बंसल, जे.एस. लोदी, रीमा सिंघल, अमर सक्सेना, जितेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित हुए।
 
चित्रकला - इस प्रतियोगिता में कुल 4 विशेषज्ञ उपस्थित हुए जिसमें प्रशांत शर्मा देवांश जी, अनुराधा बरोलिया, डाॅ. संयुक्ता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
 
सादर सम्मान सहित,
डॉ निशांत जोशी,
निर्देशक।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1