साइकिल पाकर विद्यार्थी हुए खुश अब समय के पहले पहुंचेगे स्कूल
रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी - झाबुआ
मेघनगर विकासखंड के रंभापुर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शासन की योजना अनुसार कक्षा नौ वीं छटी मे अध्यनरत एवं दुरी अनुसार पात्र विद्यार्थियों कौ निःशुल्क सायकल वितरण कि गई।
जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत शासकीय उमावि में शासन के निर्धारित मापदंड अनुसार कलेक्टर नेहा मीना जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र सिंह चौहान सहायक आयुक्त श्रीमती निशा मेहरा के मार्गदर्शन में विद्यालय संविधान सप्ताह अंतर्गत शपथ निबंध प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताएं संचालित।
के साथ सायकल वितरण कार्यक्रम प्राचार्य व खंड शिक्षा अधिकारी एन एस नायक की अध्यक्षता संपन्न हुआ।
नायक ने विद्यार्थियों को जनजातीय कार्य विभाग की छात्र हित योजनाओं सहित संविधान के मूल अधिकार कर्तव्यों विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की महत्ता भी बताई।
आयोजन में स्थानीय पालक जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहें
सायकल पाकर छात्रों के चेहरे खिलै आयोजन विद्यालय प्रभारी शिक्षक मनोज पाल, अमरसिंह टगरिया, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।