अकोट यातायात पुलिस की सराहनीय कार्यवाही

जफर खान - अकोट

विगत दिनों में चुनावी माहौल ने पोलिस की एक्टिविटी को काफी मजबूत बना दिया था

शहर हो गांव हो या कस्बा सभी जगह पोलिस प्रशासन की कड़ी पहरेदारी व रात दिन की महंत जनता देख चुकी है 
किंतु अकोट शहर में पोलिस को हरवक्त चौक्कना रहना पड़ता है फिर चाहे कोई भी समय हो
इसी तरह अकोट शहर में ट्रेफिक को लेकर काफी बार विवाद हो चुके हे जिस कारण ट्रैफिक महाकुमा सीनियर व काबिल पोलिस कर्मचारी को ही दिया जाता है ऐसा हम कई बार देख चुके हैं 

जो पोलिस कर्मचारी सीनियर हो व अपनी अच्छी पकड़ रखता हो ऐसे काबिल पोलिस कर्मचारी को अकोट शहर यातायात का कार्य दिया जाता है जिस कारण शहर में ट्रेफिक को लेकर  हुए  कई विवाद आसानी से सुलझ जाते हैं 
चुनाव होने के बाद भी अकोट शहर यातायात पुलिस अपना फर्ज निभाते नजर आते हैं इसी लिए जनता कहती हे अकोट यातायात पुलिस की सराहनीय कार्यवाही ऐसी ही एक तस्वीर

 

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.