निःशुल्क नेत्र शिविर दिनांक 29 नवंबर दशहरा मैदान मेघनगर में
रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी - झाबुआ
रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर दिनांक 29 नवंबर शुक्रवार को आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर में जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डॉक्टर ईश्वर पाटीदार एवं डॉक्टर साक्षी सिंह अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे
निःशुल्क शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं यथा संभव नंबर का चश्मा व दवाइयां दि जावेगी अतः रोटरी क्लब अपना मेघनगर आप सभी से अनुरोध करता है की इस शिविर का लाभ ले एवं दुसरो को भी अधिका अधिक संख्या में निःशुल्क शिविर में लाकर लाभ दिलवाएं मानव सेवा माधव सेवा ।