फेडरेशन के सीनियर सिटीजन के रचनात्मक प्रयास सचमुच सराहनीय : राजपाल सिंह निगम पार्षद
Vijay Gaur Bureau Chief - Delhi
निगम पार्षद राजपाल सिंह पहुँचे आयुर्वेदिक कैंप में इस अवसर पर भागीदारी जन सहयोग समिति के अध्यक्ष
विजय गौड़ , फेडरेशन से पवन शर्मा , बालेश्वर वर्मा सुरेश कटारिया, बहन सुदेश की गरिमामय उपस्तिथि रही ।
ईस्ट ऑफ कैलाश नई दिल्ली में फेडरेशन ऑफ सीनियर सिटीजन द्वारा कई सामाजिक गतिविधियों का निशुल्क संचालन किया जाता है
अपोलो आयुर्वेदिक अस्पताल के साथ ऐसा ही कैंप आयोजित किया जिसमें एनीमिया मुक्त भारत, आपसी मेलजोल, हेल्थ कैंप योग एरोबिक टेबल टेनिस बैडमिंटन खेल संस्कार धार्मिक सामाजिक कार्य पर्यावरण सरंक्षण मेट्रिमोनियल निःशुल्क शादी करवाना भंडारा आदि मुख्य गतिविधियां शमिल है.
निगम पार्षद राजपाल सिंह आयुर्वेदिक कैंप में पहुँचे उन्होंने कहा कि फेडरेशन के सीनियर सिटीजन के रचनात्मक प्रयास सचमुच सराहनीय है और दूसरों के लिए प्रेरणा भी बनेंगे उनका विश्वास है
पवन शर्मा फ़ेडरेशन प्रवक्ता ने समाचारप्रमुख विजय गौड़ को बताया कि संस्था में सभी बुजुर्ग अपना बहुमूल्य अनुभव से आगे आने वाले भविष्य को सुरक्षित करते है. दिल्ली में यह संस्था मिल का पत्थर बन रही बुजुर्ग समाज कल्याण में सहभागी बना घर परिवार देश प्रदेश को विश्व गुरु बना रहे है. इस अवसर पर फेडरेशन से पवन शर्मा , बालेश्वर वर्मा सुरेश कटारिया, बहन सुदेश ,भागीदारी जन सहयोग समिति के अध्यक्ष विजय गौड़ , की गरिमामय उपस्तिथि रही ।