मानवता सर्वश्रेष्ठ धर्म : आचार्य रूप चंद्र जी महाराज
Vijay Gaur Bureau Chief - Delhi
कार्यक्रम में ग्रेटर कैलाश वार्ड की निगम पार्षद श्रीमती शिखा राय, श्रीनिवासपुरी वॉर्ड के काउंसलर राजपाल सिंह, कैलाश हिल्स कम्युनिटी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव नागपाल , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दक्षिणी विभाग के सह कार्यवाहक अंकुश ने आकर कविश को आशीर्वाद प्रदान किया।
कैलाश हिल्स से विख्यात समाजसेवी जितिन राजपूत एवं उनके परिवार ने एक अनूठी पहल करते हुए मानव मंदिर गुरुकुल, सराय काले खां में मनाया अपने पुत्र कविश राजपूत का दसवां जन्मदिन , यह गैर सरकारी संस्था वंचित बच्चों के लिए काम करती है। जिसमें अनाथ बच्चों एवं अन्य जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा , अनुशासन , आश्रय एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं सम्मान के साथ प्रदान की जाती है। इसके संस्थापक पूज्य गुरुदेव आचार्य रूप चंद्र जी महाराज हैं जिनके मार्गदर्शन में, साध्वी समता श्री जी , अरुण योगी जी एवं मानव मंदिर गुरुकुल की समस्त टीम समाज के लिए बहुत ही सुंदर कार्य कर रही है।
आचार्य रूप चंद्र जी महाराज ने संदेश दिया कि मानवता सर्वश्रेष्ठ धर्म है भगवान से प्यार करो या नहीं पर मानव को मानव से प्यार करना चाहिए और मानवता सर्वधर्म श्रेष्ठ है
कार्यक्रम में ग्रेटर कैलाश वार्ड की निगम पार्षद श्रीमती शिखा राय, श्रीनिवासपुरी वॉर्ड के काउंसलर राजपाल सिंह, कैलाश हिल्स कम्युनिटी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव नागपाल , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दक्षिणी विभाग के सह कार्यवाह श्री अंकुश जी एवं समाज के बहुत प्रतिष्ठित समाजसेवी जन ने आकर कविश को आशीर्वाद प्रदान किया।
जितिन राजपूत और उनकी धर्मपत्नी प्रिया राजपूत ने अपने माता पिता श्री श्याम राजपूत जी और मधु राजपूत जी एवं श्री रमेश चौधरी जी एवं स्वर्गीय श्रीमती जया चौधरी जी के आशीर्वाद से यह आयोजन बड़े धूम धाम से सुंदर ढंग से किया जिसमें गुरुकुल के बच्चों एवं कविश के दोस्तों , रिश्तेदारों एवं बड़ों के लिए कुछ आकर्षक खेल प्रतियोगिताओं के साथ गुरुकुल और अन्य बच्चों की डांस प्रस्तुति भी रही। कविश ने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 11 पौधों का वृक्षारोपण किया एवं अपने दोस्तों रिश्तेदारों को पौध प्लांटर भी भेंट किए।
कार्यक्रम की शुरुआत सनातन परंपरा के अनुसार वहां मौजूद बच्चों द्वारा शंख बजाकर एवं दीप प्रज्वलित कर के हुई , उसके बाद कविश के हमउम्र भाई जियान आनंद ( केशव ) ने संस्कृत मंत्र ' जन्मदिनमिदम् अयि प्रिय सखे ' गाया एवं वृंदा आनंद ने ' राम आएंगे ' एवं कुछ अन्य गीतों पर बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुति कर के सब का मन मोह लिया। मानव मंदिर गुरुकुल के बच्चों ने देशभक्ति गीत पर बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुति कर के सब को मंत्रमुग्ध कर दिया, एवं कार्यक्रम में मौजूद सिंधी यूथ आइकॉन गायक मिताली कुरसेजा ने कविश को जन्मदिन की बधाई गा कर दी और सभी मौजूद लोगों को सिंधी गीत संगीत पर नचा कर मौज लगाई।
यह सराहनीय पहल समाज में पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के बारे में सोचने के लिए आग्रह - संदेश है