इंदौर में तीन दिवसीय अखिल भारतीय मुद्रा महोत्सव 6 से 8 दिसम्बर तक होगा

Tahi Kamaall Siddiqui - Indore

देश के सबसे स्वच्छ शहर में मुद्रा विद्वान और संग्राहकों का जमावड़ा दिसम्बर माह में होगा। इंदौर फिलेटलिक सोसाइटी एव इंदौर मुद्रा सोसाइटी के बैनर तले 6,7 और 8 दिसंबर को मुद्रा उत्सव होगा।  यह जानकारी वरिष्ठ मुद्रा एवं डाक टिकट  संग्राहक गणों की सभा में दी गयी। मुख्य संरक्षक गिरीश शर्मा आदित्य द्वारा सिक्कों पर जानकारी एवं आगामी दिसंबर माह की एग्जीबिशन की विस्तृत जानकारी दी। सभा के  सभापति लक्ष्मीकांत जैन की मौजूदगी में महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी साझा की गई।

सभा में अध्यक्ष रवीन्द्र नारायण पहलवान द्वारा 2022 से 2024  विवरणिका एल्बम का प्रदर्शन उन पर  विस्तृत जानकारी दी ।  सभा में आए सभी सदस्यों को राजेंद्र अग्रवाल एवं श्री रवीन्द्र नारायण पहलवान के सौजन्य से उपहार का वितरण किया। प्रारंभ में सभा प्रारंभ की घोषणा जी.के. माहेशवरी ने दी।  राजेंद्र अग्रवाल द्वारा अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की गयी।व विराज भार्गव ने दिसंबर माह की एग्जीबिशन पर उद्बोधन दिया। सभा का संचालन  कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शाह ने किया। मानद सचिव सुरेंद्र मुल्ये ने आभार व्यक्त किया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.