ऑनलाइन गेमिंग सट्टा संचालित करने वाले 04 आरोपी पकड़ाए।

गुलशन परुथी - ग्वालियर। 

        दुबई से संचालित ऑनलाइन गेमिंग सट्टा चलाने वाली गैंग लोकल एजेंट क्राईम ब्राँच इंदौर की कार्यवाही में धराएं।

         आरोपियों के कब्जे से 07 मोबाइल,  01 लैपटॉप, 02 कम्प्यूटर, 01 टेलीफोन, WiFi राउटर, कैलकुलेटर,  नगदी एवं 1 करोड़ से अधिक का ऑनलाइन सट्टे के हिसाब किताब का लेखा जोखा जप्त।

          आरोपीयो द्वारा पलसीकर कॉलोनी स्थित मकान में आनलाइन वेबसाईट के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर लैपटॉप एवं मोबाइल के माध्यम से संचालित किया जा रहा था ऑनलाइन गेमिंग का सट्टा।

आरोपियों के विरुद्ध थाना क्राईम ब्रांच इंदौर में अपराध पंजीबद्ध।

             इंदौर शहर में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राइम ब्रांच एवं पुलिस थानों की टीमों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।   

           इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि जूनी इंदौर क्षेत्र में पलसीकर कॉलोनी स्थित मकान में ऑनलाइन गेमिंग का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते उक्त स्थान में कुछ व्यक्तियो जो की लैपटॉप एवं मोबाईल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे,  पुलिस टीम द्वारा पकड़ा जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम (1). सुनील राजानी निवासी  इंदौर, (2). प्रवीण राजानी निवासी  इंदौर , (3). विक्की जैन निवासी रतलाम,  (4). भूपेंद्र चौरसिया निवासी इंदौर होना बताया।

             आरोपीयो से पूछताछ करते  बताया कि दुबई के व्यक्ति से मिलकर वेबसाईट के माध्यम से संचालित  ऑनलाइन गेमिंग सट्टा में इंटरनेट से ग्राहकों को आईडी/पासवर्ड बनाकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाना स्वीकार किया, जिसमें ग्राहकों की जितने की संभावना न के बराबार होकर, सारा फायदा गेम संचालक एवं एजेंट्स को होता है, आरोपीगण से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि देश के कई शहरों में इस तरह का नेटवर्क फैला है जहां इस तरह के ऑनलाइन ठगी के सेंटर चल रहे हैं ।

              आरोपियों के कब्जे से 07 मोबाइल,  01 लैपटॉप, 02 कम्प्यूटर, 01 टेलीफोन, WiFi राउटर, कैलकुलेटर,  नगदी एवं ऑनलाइन सट्टे के हिसाब किताब का लेखा जोखा जप्त करके आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही एवं आरोपियों से अपराध से जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.