पुलिस झण्डा दिवस पर शहीदों की याद में शस्त्र प्रदर्शनी।
गुलशन परुथी। उज्जैन।
उज्जैन पुलिस लाईन में आज पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद हुए पुलिसकर्मियों के सम्मान में शस्त्र प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न स्कूलों और कोचिंग संस्थानों से आए छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों की जानकारी दी गई।
प्रदर्शनी में शहीद पुलिस जवानों के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को विस्तार से बताया गया, जिससे विद्यार्थियों को देश और समाज की सुरक्षा के प्रति पुलिस बल के बलिदानों के बारे में अवगत कराया गया, कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों और विद्यार्थियों ने शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को सुरक्षा और कर्तव्यनिष्ठा के महत्व पर भी मार्गदर्शन दिया।
खास कार्यक्रम "क्रांतिवीर :-
एमिटी यूनिवर्सिटी के विशेष आग्रह पर "क्रांतिवीर" की टीम आज एमिटी यूनिवर्सिटी पहुंची । जहां पत्रकारिता में अध्यनरत छात्रों के मार्गदर्शन के लिए एक परिचर्चा का आयोजन " क्रांतिवीर " के मंच पर किया गया। जिसका विषय था- "भारतीय पत्रकारिता के बदलते आयाम और मौजूदा चुनौतियाँ"।
परिचर्चा में विशेषज्ञों ने अपनी -अपनी राय रखी। सभी ने बताया कि आज के दौर में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बीच ,मीडिया के लिए विश्वसनीयता की अहमियत पहले से ज्यादा बढ़ गई है। खबर जहाँ जल्दी पहुँचाने पर जोर है वहीँ समाचार में वस्तुनिष्ठा,निष्पक्षता और सटीकता बनाये रखना बेहद जरुरी है।
सबसे महत्वपूर्ण मीडिया को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पत्रिकारिता के नियमों और सिद्धांतों का पालन करना चाहिए और फर्जी और गलत ख़बरों के प्रसार को रोकना चाहिए। साथ ही लोगों तक सही ,सटीक और सरल भाषा में ख़बरें पहुँचाना चाहिए। निसंदेह अब हम बदलाव और सुधारों की दिशा में आगे बढ़ रहे है और इन सुधारों को आगे ले जाने के लिए सटीक जानकारी और प्रक्रिया जरूरी है वक्त के साथ विकास को बढ़ावा देने और समाज की बेहतरी के लिए बदलाव लाने वाले कारकों पर मीडिया को अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए ,और ऐसी ख़बरों को तव्वजो देनी चाहिए।
आज की परिचर्चा शामिल हुए अतिथियों का परिचय इस प्रकार है।
पैनल - 1
राकेश अचल - वरिष्ठ पत्रकार
जयेश कुमार - वरिष्ठ पत्रकार
विनय अग्रवाल - वरिष्ठ पत्रकार
करुणा सक्सेना - साहित्यकार
अंजलि बत्रा - समाजसेविका
नवीन नायक - सीनियर रिपोर्टर दूरदर्शन भोपाल
पैनल - 2
राजेश तोमर - एमिटी यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर
नीतेश शर्मा - वरिष्ठ शिक्षाविद्
सुधीर भारद्वाज - वरिष्ठ शिक्षाविद्
सुमित खेमरिया - युवा समाजसेवी
देवेंद्र शर्मा - वरिष्ठ अधिवक्ता
संजय शर्मा - सीनियर रिपोर्टर रिपब्लिक भारत
आदित्य शुक्ला - HOD (मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट,एमिटी यूनिवर्सिटी)
कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में आप सभी का विशेष सहयोग रहा । इसके लिए आप सभी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद🙏🙏