Ad 1
Ad 2
Ad 3

HDFC के ATM तोड़कर कैश लूटने का प्रयास विफल।

पवन परुथी - ग्वालियर।

             ग्वालियर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने एचडीएफसी के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया। सिक्योरिटी कंपनी ने सीसीटीवी में देख पुलिस को खबर दी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश भाग निकले। घटना ग्वालियर थाना इलाके के किला रोड स्थित किलागेट चौराहे पर सोमवार की रात की है। मंगलवार की रात को मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद यह घटना सार्वजनिक हुई है।


         किलागेट चौराहे पर एचडीएफसी बैंक का ATM है। सोमवार रात करीब 2 बजे मुंबई में सिक्योरिटी कंपनी को ATM में एक नकाबपोश इंटर होते हुए दिखा। नकाब लगा होने के चलते कंपनी के कर्मचारी अलर्ट हुए और नजर रखना शुरू कर दिया। अंदर पहुंचने के कुछ देर बाद उसने मशीन को तोड़ना शुरू कर दिया। युवक की हरकत देखते ही कंपनी कर्मचारियों ने इसकी सूचना ग्वालियर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हुई और रात्रि गश्त में निकले अफसरों को बदमाश को पकड़ने के निर्देश दिए।


चैकिंग प्वॉइंट लगाकर पकड़ने किया प्रयास मुंबइई से मैसेज और बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज आने पर कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों ने तत्काल ही यह फुटेज रात गश्त में निकले अधिकारियों को उपलब्ध कराये। जिससे शहरभर में पुलिस अलर्ट हो गयी और जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट लगाकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया। मामले का पता चलते ही गश्त पर निकले टीआई बहोड़ापुर जितेंद्र सिंह तोमर, एफआरवी ग्वालियर, पड़ाव, हजीरा मोबाइल मौके पर पहुंची और पुलिस का सायरन सुनते ही ATM तोड़ रहे बदमाश भाग निकले।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.