Ad 1
Ad 2
Ad 3

पुलिस आयुक्त, डीडीए, एनजीटी ने पर्यावरण सफाई अभियान का नेतृत्व किया

महेश ढौंडियाल - दिल्ली

  • पुलिस कमिश्नर, वीसी डीडीए और एनजीटी न्यायिक सदस्य के साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाने निकले।
  • अधिकारियों के साथ-साथ आम जनता को भी पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए आगे आना चाहिए- संजय अरोड़ा, सीपी दिल्ली।
  • खेलों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना आसान है- जस्टिस सुधीर अग्रवाल।
  • रोजमर्रा की जिंदगी में पर्यावरण के प्रति जागरूक होना जरूरी है- वीसी डीडीए, सुभाषित पांडा।
  • यमुना ट्रॉफी के 10वें सीजन की धूम।
  • दिल्ली पुलिस कमिश्नर और डीडीए उपाध्यक्ष की टीमों के बीच हुआ उद्घाटन मैच
  • डीडीए ऑफिसर्स इलेवन ने पुलिस ऑफिसर्स इलेवन को 15 रनों से हराया।

नई दिल्ली: इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर और इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना के संयुक्त तत्वावधान में यमुना मैया की स्वच्छता के लिए आयोजित यमुना ट्रॉफी-2024-25 के 10वें संस्करण का भव्य आयोजन दिल्ली के अक्षरधाम स्थित सीडब्ल्यूजी ग्राउंड में धूमधाम से शुरू हुआ। पहला मैच दिल्ली पुलिस ऑफिसर्स इलेवन और डीडीए ऑफिसर्स इलेवन के बीच खेला गया। दिल्ली पुलिस ऑफिसर्स इलेवन के कप्तान पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा और डीडीए ऑफिसर्स इलेवन के कप्तान डीडीए के वाइस चेयरमैन शुभाशीष पांडा के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज और वर्तमान में एनजीटी के न्यायिक सदस्य जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने टॉस उछालकर मैच का उद्घाटन किया। डीडीए ऑफिसर्स इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डीडीए ऑफिसर्स इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 143 रन बनाए। जवाब में दिल्ली पुलिस ऑफिसर्स इलेवन ने 19.5 ओवर में कुल 128 रन बनाए। इस तरह डीडीए ऑफिसर्स इलेवन ने यह मैच 15 रन से जीत लिया।

पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने बेहतरीन फील्डिंग की, जबकि बेस्ट फील्डर का खिताब नीरव पटेल ने जीता। दिल्ली पुलिस की ओर से एडिशनल डीसीपी दीपेंद्र ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए और प्रतिद्वंद्वी डीडीए की ओर से 4 विकेट भी चटकाए। डीडीए के उपाध्यक्ष शुभाशीष पांडा ने पारी की शुरुआत की, जबकि अरुण डबास ने 31 गेंदों में 57 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली और एक खिलाड़ी को आउट भी किया। मैन ऑफ द मैच डीडीए ऑफिसर्स इलेवन के अरुण डबास रहे। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कहा कि यमुना की सफाई के कार्य को हर नागरिक को समझना चाहिए ताकि यमुना में प्रदूषण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ हम सभी को यमुना मैया की स्वच्छता का संकल्प लेना होगा। डीडीए के उपाध्यक्ष शुभाशीष पांडा ने कहा कि हमारा विभाग यमुना की सफाई के लिए प्रतिबद्ध है और समय-समय पर घाटों को साफ-सुथरा बनाने में हम अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना साहब ने स्वयं यमुना की सफाई के लिए अभियान शुरू किया है। मुख्य अतिथि सुधीर अग्रवाल ने कहा कि एनजीटी के न्यायिक सदस्य होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि सभी सरकारी एजेंसियों, आरडब्ल्यूए और सामाजिक धार्मिक संगठनों के साथ-साथ आईएमडब्ल्यूए को भी यमुना नदी की सफाई में साझेदारी में आगे आना होगा। उन्होंने राजीव निशाना और उनकी टीम को यमुना ट्रॉफी के 10वें संस्करण की शुरुआत पर बधाई दी। इस अवसर पर आयोजकों की ओर से आचार्य श्री विक्रमादित्य, ललित वत्स, जोगेंद्र सोलंकी, अजय कौल, विजय शर्मा, रवींद्र कुमार, प्रवीण अग्रवाल, विकास जैन, अनुराग सिंह, नीरज जैन, अरुण निशाना, अतुल गर्ग, संजय जैन, महेश ढौंडियाल, श्रीमती सुषमा राजीव निशाना, निसार, जेसर, रेशमा अफरीदी, उर्मिला पंडित आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1