Ad 1
Ad 2
Ad 3

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार गुना के टेकरी धाम पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया।

गुलशन परुथी – ग्वालियर

  • विधवध पूजा कर लिया टेकरी हनुमान का आशीर्वाद।
  • बता दें की अपने लोक सभा चुनाव के नामांकन के दिन भी सिंधिया ने सुबह सुबह की थी टेकरी धाम में पूजा।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने तीन दिवसीय प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र गुना आए है। कल शिवपुरी में प्रवास के बाद वह रात में गुना पहुंचे। आज सुबह गुना में सर्किट हाउस ने उन्होंने क्षेत्र की जनता के साथ जनसंपर्क किया और उसके बाद टेकरी सरकार धाम में दर्शन करने पहुंचे।

बता दें कि सिंधिया अपने लोक सभा चुनाव के नामांकन के दिन भी सुबह टेकरी सरकार में दर्शन करने गए थे। आज भी उन्होंने सुबह सुबह टेकरी सरकार पहुंच करीब 1 घंटे पूजा अर्चना की और क्षेत्र के नागरिकों के विकास के लिए भगवान से प्रार्थना की।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment