सामूहिक शिव आराधना एवं महा आरती के साथ विश्व मांगल्य सभा का भव्य कार्यक्रम संपन्न।
रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ
विश्व मांगल्य सभा झाबुआ द्वारा श्रावण माह के पावन पर्व पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूजा की गई। शहर की सभी बहनो ने भी सामुहीक शिव आराधना एवं आरती कर धर्म लाभ लिया भगवान भोले के जयकार लगाए गए भगवान शिव शंकर के पंच स्त्रोतों का सामूहिक पाठ भी किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक झाबुआ पदम् विलोचन शुक्ल की धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका शुक्ल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। इस अवसर पर श्रीमती सूरज डामोर पूर्व आई.ए. एस. तथा विश्व मंगल सभा मध्य प्रदेश की अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि श्रीमती मधुलिका शुक्ल एवं श्रीमती सूरज डामोर तथा महिला पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष सुश्री रुक्मणी वर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मधुमिता शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने देश शहर ओर गांव की सेवा करते हुए धार्मिक आयोजनो मे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। विश्व मंगल सभा के कार्यक्रम एवं आयोजनों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए प्रशंसा की गई। कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व अतिथियों का स्वागत सुश्री रुक्मणी वर्मा, श्रीमती ज्योति जोशी, श्रीमती लीना पटेल, श्रीमती भावना टेलर, श्रीमती विनीता टेलर, श्रीमती रजनी पाटीदार, श्रीमती सुनीता गहलोत, श्रीमती माया पंवार, श्रीमती कल्पना राने, श्रीमती नीता शाह, द्वारा किया एवं श्रीमती कविता शाह का सम्मान भारतीय स्त्री शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा द्वारा किया गया।
रुक्मणी वर्मा द्वारा विश्व मांगल्य सभा के स्वरूप के बारे में बताया गया की विश्व मंगल सभा, संस्कार समर्थ सदाचार एवं सेवा भाव का उद्देश्य हैं। उसके पश्चात श्रीमती कविता शाह द्वारा भगवान भोले के ऊपर कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया गया। श्रीमती सूरज डामोर द्वारा बताया गया की महिला परिवार की आत्मा है, नारी शिक्षित है, सामर्थ्यवान है तो परिवार भी शिक्षित रहेगा एवं आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री मौना गिदवानी के द्वारा किया गया।
पंडित तुषार त्रिपाठी द्वारा पार्थिव शिवलिंग की पूजा पाठ कराई गई। एवं प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही पौधो का वितरण भी किया गया झाबुआ शहर की वार्ड 1 की पार्षद श्रीमति रेखा अश्विन शर्मा, वार्ड 5 की पार्षद अनिला बेस, श्रीमति दीपाली पानेरी, श्रीमति मीना पाटीदार, श्रीमती स्मृति भट्ट, श्रीमती कुंता सोनी, श्रीमती सुशीला भट्ट, मेघनगर रोटरी क्लब की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती चन्दन बाला शर्मा, शोभा वर्मा, हीना जोशी अनीता तिवारी आदी बड़ी संख्या में प्रबुद्ध महिलाओ ने भाग लिया। एवं विश्व मंगल सभा के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मौना गिद्वानी द्वारा किया गया आभार व्यक्त श्रीमती ज्योति जोशी द्वारा किया गया।