शासकीय जीवाजीराव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्वालियर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित।
गुलशन परुथी – ग्वालियर
छात्रों को बाल मैत्रीपूर्ण विधिक उपबंधों के बारे में दी गयी जानकारी।
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री पी सी गुप्ता के निर्देश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशीष दवंडे के मार्गदर्शन में शासकीय जीवाजीराव बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयेन्द्रगंज में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर छात्रों को बाल मैत्रीपूर्ण विधिक उपबंधो के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी। विधिक साक्षरता शिविर में व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड श्री मोहित परसाई ने छात्रों को संविधान में उल्लेखित मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा मोटर व्हीकल एक्ट में यातायात अनुशासन की जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व शीट बेल्ट का इस्तेमाल करने,शराब पीकर वाहन न चलाने,वाहन के दस्तावेज साथ रखने आदि के संबंध में भी जागरूक किया।
कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड श्री अतुल यादव ने किशोर न्याय बालकों का देख-रेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015,बालकों का लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम 2012, एनडीपीएस एक्ट नशे की लत आदि के संबंध में जानकारी देते हुए विधि विवादित एवं देख-रेख एवं संरक्षण वाले बालकों के संबंध में कानूनी प्रावधान व यौन अपराधों से बालकों की सुरक्षा, मानसिक व शारीरिक अवस्था को संरक्षित करते हुए अपराधियों को कठोर दंड के प्रावधान से भी अवगत कराया। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने बालकों को नालसा मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं उनका संरक्षण योजना 2015,नि:शुल्क विधिक सहायता, गुड टच एवं बैड टच एवं सायबर अपराध के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री अजय खरे ने तथा आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य श्री वीरेन्द्र कुमार निगम ने व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षक श्रीमती रजनी सोनी,रेखा शर्मा, श्री संतोष वर्मा,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से देव कृष्ण सिकरवार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक, स्टाफ व छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत न्यायाधीशों और शिक्षकों द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौध रोपण भी किया।