ग्वालियर के सचिन ने दुनियाभर में बिखेरा आर्म्स रेसलिंग का जलवा 20 लाख से ज्यादा लोग सचिन के सब्सक्राइबर्स।

पवन परुथी – ग्वालियर

देश-दुनिया में आर्म्स रेसलिंग का जलवा बिखेर रहे एशियन चैम्पियन सचिन गोयल ने सोशल मीडिया पर भी अपनी खास पहचान बनाई है। शुक्रवार को सचिन की चैनल पर 20 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़ने पर ‘ग्वालियर आर्म्स रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन’ के अध्यक्ष डॉक्टर केशव पाण्डेय जी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दें, सचिन गोयल ने ईरान, इराक़ दुबई, उज्बेकिस्तान में एशियन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता हैं। इस खिताब को पाने वाले वे मध्य प्रदेश के पहले और अकेले खिलाड़ी हैं जिन्होंने य़ह कारनामा कर दिखाया। सचिन की लोकप्रियता का आलम यह है कि भारत के अलावा दुनिया के कई देशों के खिलाड़ियों के लिए वे प्रेरणास्रोत बन गए हैं। अकेले पाकिस्तान में उनके दो लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उनकी इस उपलब्धि पर आईकॉम सेंटर पर सचिन का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

सचिन ने बताया कि आर्म्स रैसलिंग सीजन-2 के लिए विशेष तैयारी कर रहे हैं । आत्मविश्वास से भरे सचिन गोयल आने वाली प्रतियोगिता में देश को एक और पदक दिलाएंगे। सचिन के साथ आर्म्स रेसलिंग खिलाड़ी आदित्य तोमर, रितेश गोयल, शैलेंद्र सिंह, राज सोलंकी, आदि खिलाड़ी उपस्थित थे।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.