Ad 1
Ad 2
Ad 3

ब्रिलियंट कांवेंशन सेंटर पर विभिन्न संस्थाओं को 51 लाख वृक्षारोपण अभियान में सहयोग देने के लिए किया सम्मानित।

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आह्वान पर 51 लाख वृक्षारोपण संकल्प यज्ञ में आहुति देने में उल्लेखनीय योगदान देने वाली संस्थाओं का आभार व सम्मान ब्रिलियंट कांवेंशन में सम्पन्न हुआ।जिसमें महारानी रोड व्यापारी महासंघ को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पार्षद कंचन गिदवानी, महारानी रोड व्यापारी महासंघ अध्यक्ष जितेंद्र रामनानी एवं संजय आहूजा, प्लाईवुड एसो से नरेंद्र बाफ़ना, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से दीपक शाह, सिंधु परिषद से पंकज फ़तहचंदानी एवं नरेश फुँदवानी को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान से नवाज़ा गया।गौरतलब रहे महारानी रोड व्यापारी महासंघ के 150 से अधिक परिवारों ने 5100 वृक्ष लगाकर गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड 11 लाख वृक्षारोपण 1 दिन में लगाकर अपना सहयोग देने पर आभार प्रकट करते हुए प्रमाण पत्र मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा नशत्र गार्डन में प्रदान किये गए।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.