मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण।
रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ
झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एस बघेल द्वारा 02 अगस्त को उप स्वास्थ्य केंद्र नरवलिया, उप स्वास्थ्य केंद्र ढेबर बड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र संदला एवं उप स्वास्थ्य केंद्र मानपुरा में निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी सत्रों) का निरीक्षण किया तथा पायी गयी कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
साथ ही प्राथमिक विद्यालय भाबर फलिया संदला में पहुंचकर बच्चों को दी जाने वाली आयरन की गोली एवं टीकाकरण का महत्व बताते हुये समझाइश दी गयी। निरीक्षण के दौरान सीपीएचसी कंसलटेंट कैलाश चरपोटा मौजूद रहे।