Ad 1
Ad 2
Ad 3

ग्वालियर पुलिस का महिला जागरूकता अभियान।

संदीप शुक्ला – ग्वालियर

महिला पुलिस टीम द्वारा ‘‘जेसी मिल कन्या महाविद्यालय’’ की छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों के प्रति किया जागरूक।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश तथा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल एवं डीएसपी महिला सुरक्षा ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले के विभिन्न स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर महिला जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 01.08.2024 को बिरला नगर ग्वालियर स्थित जे.सी. मिल कन्या महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं नवीन महिला संबंधी अपराधों तथा सायबर अपराधों के संबंध में रागिनी फाउण्डेशन ग्वालियर के सहयोग से उप निरीक्षक रूबी भार्गव थाना झांसीरोड द्वारा जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर लगभग 150 छात्राओं के अलावा कॉलेज स्टाफ भी उपस्थित रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार डीएसपी महिला सुरक्षा ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक रूबी भार्गव द्वारा रागिनी फाउण्डेशन ग्वालियर के सहयोग से आज बिरला नगर ग्वालियर स्थित जे.सी. मिल कन्या महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं नवीन महिला संबंधी अपराधों तथा सायबर अपराधों से बचाव के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा उन्हें मध्यप्रदेश पुलिस की डायल 100/112 सेवा तथा 1090 महिला हेल्पलाइन से भी अवगत कराया गया और उपस्थित छात्राओं को बताया गया कि किसी भी आपात स्थित में डरे नहीं और न ही किसी घटना को छुपायें। आपके साथ कोई भी घटना होने पर तत्काल अपने मात-पिता और पुलिस को सूचित करें। उपस्थित छात्राओं को बेटी की पेटी के संबंध में अवगत कराया गया कि वह किस प्रकार अपनी शिकायत पेटी में डाल सकती हैं। इस अवसर पर छात्राओं को आजकल हो रहे सायबर संबंधी अपराधों के संबंध में जानकारी देकर उनसे बचाव के संबंध में भी जानकारी दी गई। ग्वालियर पुलिस की महिला सेल द्वारा स्कूल व कॉलेजों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.