Ad 1
Ad 2
Ad 3

एक अगस्त से सैयद पिर फखरुद्दीन शहीद सहाब की दरगाह पर सालाना उर्स गलियाकोट मे पहुंचे बोहरा समाज के धर्मगुरु।

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ

डूंगरपुर जिले के गलियाकोट स्थित विश्व प्रसिद्ध हजरत सैय्यद फखरुद्दीन शहीद सहाब की दरगाह पर 1 अगस्त से सालाना उर्स का आगाज हो रहा है।

उर्स में शामिल होने के लिए दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना आलीकदर मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन साहब आका मौला परिवार के साथ गलियाकोट तशरीफ लाए है। गलियाकोट स्थित विश्व प्रसिद्ध हजरत पीर फखरुद्दीन की दरगाह पर उर्स को लेकर दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब तशरीफ लाए है। सैयदना साहब के पहुंचते ही आकामौला का हाथ जोड़कर बोहरा धर्मावलंबियों ने भव्य स्वागत किया तथा बोहरा समाज ने आका मौला के गर्मजोशी से नारे लगाए, वही सैयदना साहब ने भी सभी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।

सैयदना साहब के दीदार के लिए तथा उर्स को लेकर देश-विदेश से बड़ी संख्या में बोहरा धर्मावलंबी गलियाकोट पहुंचना शुरू हो गए हैं, कुवैत, दुबई, यूके, कतर, बहरीन, अमेरिका, ओमान आदि विदेशों के साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी के कई शहरों से हजारों की तादात में धर्मावलंबी पहुंच रहे हैं, उर्स को लेकर गलियाकोट एवं दरगाह परिसर को जबर्दस्त सजाया गया है।

एवं बारिश के मौसम को देखते हुए वॉटरप्रूफ पांडाल बनाए गए है। बहुत बड़ा मजमा लगने वाला है विदेशौ से भी लोग तशरीफ ला रहे हैं।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.