थांदला एक्सरे टेक्निशियन श्री मनिष सिसोदिया के सेवानिवृत्ति होने पर सम्मान कर स्वागत किया।
रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ
थांदला के सिविल हॉस्पिटल मे एक्सरे टेक्नीशियन सन,1983 में पदस्थ होकर एक ही स्थान पर लगातार 41 वर्षों तक सेवा देने वाले दादा के नाम से प्रसिद्ध मनिष सिंह सिसोदिया के दिनांक 31/ 7/ 2024 को सेवानिवृत्ति होने पर थांदला हॉस्पिटल एवं उनके निवास स्थल पर पहुचकर शुभकामनाएं देते हुए जोरदार स्वागत किया गया। मेघनगर कन्या शाला के पीटीआई जोसफ मावी ने बताया के मेरे छात्र जीवन मे हमेशा मेरे सहयोगी रहे तथा मुझे हमेशा अच्छे मार्ग पर चलने की सलाह देने वाले मेरे सलाहकार मनिष सिसोदिया के आज सेवानिवृत्ति होने पर उनके निवास स्थल पहुँचकर फुलो की माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ बी,एस, डावर, डॉ मनीष दुबे, डॉक्टर कमलेश परस्ते, डॉक्टर प्रदीप भारती, डॉक्टर रोहित मुजाल्दे, लेखपाल संजय जोशी बी,पी,एम, संजय खराड़ी, परवालिया सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती हेलेना मेडा, श्रीमती सुमन भारती, आदी ने श्री सिसोदिया का स्वागत कर सम्मान किया।