उमराह व ज़ियारत पर रवाना हुआ काफिला।
ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर
शहर से उमराह व मुकद्दस मुक़ामात की ज़ियारत के लिए काफिला रवाना हुआ। जायरीनों का समाजजनों ने इस्तकबाल कर दुआ की दरख़्वास्त की। सऊदी अरब के मक्का मदीना में उमराह व कर्बला की ज़ियारत के लिए खजराना से भाजपा नेता अन्नू पटेल की वालिदा (माता) रवाना हुई। इस मौके पर असगर पटेल बादशाह, हाजी असलम पटेल, अंजुम पटेल, आबिद नाना पटेल, अमन पटेल, शाहरुख पटेल बादशाह, जावेद पटेल बादशाह, जीत पटेल सहित समाज के वरिष्ठ लोगों की मौजूदगी में स्वागत समारोह हुआ।