21 सूत्री मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर किया गया धरना प्रदर्शन।
आत्मानंद सिंह – लखीसराय
बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ शाखा लखीसराय के द्वारा लंबित 21 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया।इस मौके पर संघ के सचिव संजय कुमार दुबे ने बताया कि राज्य के गृह रक्षको की भत्ता बढ़ोतरी वर्ष 2017 में की गई थी। इन आठ वर्षों में सरकार अपने अन्य कर्मचारियों के वेतन एवं सुविधाओं में काफी बढ़ोतरी किया गया है, लेकिन गृहरक्षको को इससे वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा कि गृह रक्षक पुलिस के समकक्ष काम करते हैं सुप्रीम कोर्ट का आदेश पारित होने के वावजूद अब तक गृह रक्षक को सामान काम के बदले समान वेतन,समान सुविधा नहीं मिल पा रहा है।
गृह रक्षक को दो वर्ष में वर्दी दी जा रही है, जबकि बिहार पुलिस को हर साल वर्दी दी जा रही है, जोकि बिहार सरकार का उदासीन रवैया है।अगर सरकार वर्षों से लंबित पड़ी 21 सूत्री मांगों को पूरा नहीं करेगी तो गृह रक्षा वाहिनी आंदोलन तेज करेगी।
बाइट – संजय कुमार दुबे, सचिव,गृह रक्षा वाहिनी, लखीसराय।