प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के रोट्रेक्ट क्लब के द्वारा प्रोजेक्ट सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
गुलशन परुथी – ग्वालियर
प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में रोट्रेक्ट क्लब के द्वारा प्राजेक्ट सेवा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 03.08.2024 को आयोजित किया गया।
इस प्रोजेक्ट सेवा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सेवा तथा सामाजिक कल्याण का प्रचार प्रसार करना था तथा ग्वालियर के ही स्वर्ग सदन आश्रम और जयारोग्य अस्पताल में उपस्थित रहे लोगों की सहायता करना रहा तथा सभी को नाश्ता पानी का प्रबन्ध भी कराना रहा। सस्थान के निदेशक डाॅ. निशांत जोशी ने बताया कि सामाजिक सेवा तथा सामाजिक कल्याण का कार्य हर इन्सान की पहली जरूरत होनी चाहिए हमारे आस-पास बहुत से लोग रहते है जिन्हें हमारी सेवाओं की जरूरत होती है और उन्होंने बताया कि एक जरूरत मंद व्यक्ति की सेवा करके इन्सान को खुशी का अलग ही अनुभव होता है और यह हमें समय-समय पर करते रहना चाहिए।
संस्थान की सह-निदेशिका डाॅ. तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि हमारे संस्थान के द्वारा चलित रोट्रेक्ट क्लब सामाजिक कार्यों में काफी सराहनीय काम कर रहा है और रोट्रेक्ट क्लब के वालंटियर पूरे जोश के साथ लोगों की सेवा करते है और उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में रह रहे दूसरे लोगों को जरूरत मंद लोगों की सेवा करने के लिए प्रोत्सहित करते है। यह कार्यक्रम रोट्रेक्ट क्लब, प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर के द्वारा आयोजित कराया गया जिसमें क्लब के 40 रोटारैक्टर मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के समन्वयक सह-प्राध्यापक विशेष उपमन्यु फैकल्टी कोर्डिनेटर रहे तथा रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष गर्व कलानी और सचिव जीनियस भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।