Ad 1
Ad 2
Ad 3

एलआईसी विशाल वट वृक्ष है जिसकी छाया में सभी आनंद और सुरक्षा का अनुभव करते हैं विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर।

गुलशन परुथी – ग्वालियर

  • “एक मुलाकात मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के साथ” सम्मान समारोह सम्पन्न
  • उत्कृष्ट अभिकर्ता, विकास अधिकारी, मुख्य जीवन बीमा सलाहकार हुए सम्मानित

ग्वालियर 4 अगस्त। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर रविवार को भारतीय जीवन बीमा निगम ग्वालियर मण्‍डल द्वारा होटल आदित्‍याज में आयोजित “एक मुलाकात मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के साथ” सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलि हुए। उन्‍होंने उत्कृष्ट अभिकर्ता, विकास अधिकारी, मुख्य जीवन बीमा सलाहकारों को सम्मानित किया। अपने उद्धबोधन श्री तोमर ने कहा कि एलआईसी एक ऐसा विशाल वट वृक्ष है जिसकी छाया में सभी लोग आनंद और सुरक्षा का अनुभव कर सकते हैं। एलआईसी का नाम पूरी दुनिया में है तो उसके लिए प्रत्येक अभिकर्ता, अधिकारी और कर्मचारियों का योगदान है।

उन्‍होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी है कि एलआईसी अलग-अलग सामाजिक गतिविधियों में भी अपनी भूमिका निभाता है। उन्‍होंने एलआईसी द्वारा देश के विकास में योगदान पर प्रसन्नता व्यक्त की और बीमा के महत्‍व पर प्रकाश डाला। सम्‍मान समारोह के साथ ही श्री तोमर द्वारा पौधारोपण भी किया गया। उन्‍होंने भारतीय जीवन बीमा निगम ग्वालियर मण्‍डल द्वारा इस वर्ष 35 हजार पौधों के रोपण पर एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री खलील अहमद और ग्वालियर मण्‍डल के प्रत्येक सदस्य को बधाई दी।

इससे पूर्व श्री खलील अहमद द्वारा श्री तोमर का शॉल साफा और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम का आभार विपणन प्रबंधक श्री आर एस मोहनिया ने व्यक्त किया।

 

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.