मेघनगर अति प्राचीन मेघेश्वर महादेव शंकर मंदिर पर हुआ विशेष अभिषेक।
रहीम शेरानी हिंदुस्तानी – झाबुआ
मेघनगर हरियाली अमावस पर मंदिरों में विशेष पूजा एवं विशेष अभिषेक किया गया। सावन का पवित्र महीना भगवान शिव का प्रिय महीना है, और इस महीने में शिवलिंग पूजा का विशेष विधान है। इसलिए शिव भक्त श्रद्धा भाव से शिवलिंग पूजन करते हैं। शिव पुराण में विभिन्न शिवलिंगों के निर्माण और उनकी पूजा विधि का वर्णन किया गया है। ऐसे ही कष्टो का नाश करने वाला और मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला शिवलिंग पार्थिव लिंग है। इसी के चलते रविवार दोपहर मे नगर के अति प्राचीन मेघेश्वर महादेव (शंकर मंदिर) मे सार्वजनिक मेघेश्वर महीला मंडल की तरफ से विशेष आमंत्रित किया गया था।
हरियाली अमावस पर सैकड़ो महिलाए हरि पोशाक एवं हरी चूड़ियां एवं सोलाह श्रृंगार कर मेघेश्वर महादेव शंकर मंदिर पहुची वहा पहुचकर 108 शिवलिंग अपने हाथों से बना कर विशेष अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई सावन के पावन मास मे लगातार चल रहे है। धार्मिक आयोजन रविवार रात्रि को मेघनगर के सुराणा कंपाउंड तारकेश्वर महादेव मंदिर पर श्री गणेश महिला मंडल ने धार्मिक भजनों की शानदार प्रस्तुतिया दी सावन मास मे प्रतिदिन हो रहे धार्मिक आयोजन नगर हुआ धर्ममय।